[nextpage title=”Patna Express Derails” ]
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के कोच GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S5, S6 में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। हादसे में घायलों ने जब मंजर बताया तो सभी के होश उड़ रहे थे।
अगले पेज पर देखिये लोगों ने बयां किया मौत का मंजर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Patna Express Derails” ]
हर तरफ बिखर था खून
https://www.youtube.com/watch?v=AUQpzfnYcA0&feature=youtu.be
- ट्रेन हादसे में घायल लोगों ने मौत का मंजर बताते हुए कहा कि ट्रेन की बोगियां पिचक कर आधी हो गईं इससे बोगियों में सवार यात्री बोगियों में दब गए और खून की धारें बहने लगीं।
- हादसा इतना भयंकर था कि इतनी लंबी बोगियां पिचककर सिकुड़ गईं।
- इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
- हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी, एनडीआरएफ, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों ने डिब्बों को कटर फंसे हुए लोगों को निकाल कर आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
- रेलवे के अनुसार जब बोगियां पटरी से उतरने के बारे में ड्राइवर और गार्डों को पता चला तो एमरजेंसी ब्रेक लगाया गया तभी हादसा हो गया।
[/nextpage]