उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी, जिसमें अब तक करीब 70 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, वहीँ इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे:
- रविवार को 20 नवम्बर को कानपुर देहात के पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी।
- हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- ट्रेन हादसे में अब तक करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है।
- वहीँ करीब 150 से अधिक लोग घायल है।
- राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर आर्मी, एनडीआरएफ और RPF के जवान मौजूद हैं।
कानपुर के हैलेट समेत कई बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट:
- हादसे के बाद जिला प्रशासन ने कानपुर के हैलेट अस्पताल समेत सभी बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
- इसके साथ ही हैलेट अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए 100 बेड रिज़र्व किये गए हैं।
- साथ ही जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।
सुबह हुआ था हादसा:
- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने जानकारी दी कि, हादसा करीब 3 से 3.15 बजे के बीच हुआ था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें