उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिला में पटरंगा रेलवे स्टेशन के निकट उस समय यात्रियों में दहशत मच गई जब पटना-कोटा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस रूट की सभी ट्रेने रोक ली गई, इससे रेलमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया। यहां रेलवे अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद रेलमार्ग चालू करवाया। घटना से यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बाराबंकी के पहले दरियाबाद स्टेशन के पास आंधी के कारण एक शीशम का पेड़ अचानक इंजन पर आकर गिर गया। इसके चलते इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए। फिलहाल रेलमार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है।
पटरी पर पेड़ गिरा देख ड्राइवर ने लगाया एमरजेंसी ब्रेक
जानकारी के मुताबिक, पटना से चलकर फैजाबाद के रास्ते लखनऊ आ रही पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) शनिवार देर रात पटरंगा रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारियों को जैसे ये सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। घटना से डरे यात्री चीखने चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि बाराबंकी के पहले दरियाबाद स्टेशन के पास आंधी के कारण एक शीशम का पेड़ अचानक इंजन पर आकर गिर गया। इसके चलते इंजन के दो पहिए ट्रैक से उतर गए थे। फिलहाल रेलमार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है। घटना के दौरान सैकड़ों यात्री ट्रेन में थे। जिनमें से अधिकांश सो रहे थे। पेड़ गिरा देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे दो पहिए पटरी से उतर गए। रेलवे प्रशासन देर रात तक ट्रेनों का संचालन सुचारू करने में जुझता रहा। सुबह तक रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल या जनहानि की सूचना नहीं है।