आगरा!! सरकार के कैशलेश इकोनॉमी से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ लेकिन अब पेटीएम कैशलेश के नाम पर लूटने लगी है।

क्या है पूरा मामला:

  • ताजा मामला आगरा के टेढ़ी बगिया के रहने वाले दानिश का है जो एक दवा कंपनी के कर्मचारी भी है।
  • उन्होंने पेटीएम के माध्यम से आनलाइन शापिंग से एक मोबाइल मंगाया लेकिन जब डिलीवरी हुई तो डिब्बे में मोबाइल की जगह गोबर निकला।
  • इस खबर से पेटीएम की साख पर बड़ा धब्बा लगा है
  • वही पेटीएम अब ग्राहक को पैसा वापस दिलाने की बात कर रहे है।
  • आगरा के थाना एत्माउदौला के  कृष्णा बाग में  रहने वाले दानिश अली ने भी नगदी की समस्या के कारण कैशलेश माध्यम चुना।
  • उन्होंने पेटीएम के माध्यम से साढ़े चार रूपये का एक मोबाईल आर्डर किया।
  • दानिश के घर पर जब मोबाईल की डिलीवरी हुई।
  • दानिश ने डिलीवरी बॉय के सामने ही  डिब्बा खोला।
  • उस डिब्बे में मोबाइल नहीं मिला।
  • दानिश के मुताबिक, बाक्स में गोबर रखा हुआ था।

paytm

  • इसके अलावा मोबाइल की लीड आदि भी थे।
  • उसने डिलीवरी देने आए युवक को पकड़ लिया। उससे मोबाइल देने को कहा।
  • युवक ने कंपनी से बात करने के लिए बोल दिया। शिकायत करने पर दानिश को  24 घंटे में खाते में रुपये वापस करने का आश्वासन दिया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें