आगरा!! सरकार के कैशलेश इकोनॉमी से सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ लेकिन अब पेटीएम कैशलेश के नाम पर लूटने लगी है।
क्या है पूरा मामला:
- ताजा मामला आगरा के टेढ़ी बगिया के रहने वाले दानिश का है जो एक दवा कंपनी के कर्मचारी भी है।
- उन्होंने पेटीएम के माध्यम से आनलाइन शापिंग से एक मोबाइल मंगाया लेकिन जब डिलीवरी हुई तो डिब्बे में मोबाइल की जगह गोबर निकला।
- इस खबर से पेटीएम की साख पर बड़ा धब्बा लगा है
- वही पेटीएम अब ग्राहक को पैसा वापस दिलाने की बात कर रहे है।
- आगरा के थाना एत्माउदौला के कृष्णा बाग में रहने वाले दानिश अली ने भी नगदी की समस्या के कारण कैशलेश माध्यम चुना।
- उन्होंने पेटीएम के माध्यम से साढ़े चार रूपये का एक मोबाईल आर्डर किया।
- दानिश के घर पर जब मोबाईल की डिलीवरी हुई।
- दानिश ने डिलीवरी बॉय के सामने ही डिब्बा खोला।
- उस डिब्बे में मोबाइल नहीं मिला।
- दानिश के मुताबिक, बाक्स में गोबर रखा हुआ था।
- इसके अलावा मोबाइल की लीड आदि भी थे।
- उसने डिलीवरी देने आए युवक को पकड़ लिया। उससे मोबाइल देने को कहा।
- युवक ने कंपनी से बात करने के लिए बोल दिया। शिकायत करने पर दानिश को 24 घंटे में खाते में रुपये वापस करने का आश्वासन दिया गया।