बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(जे) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था, इसी क्रम में लोक सेवा आयोग ने अपनी PCS भर्ती परीक्षा(PCS 2018) में बड़ा बदलाव कर दिया है। यह फैसला लोक सेवा आयोग की बैठक में सोमवार को लिया गया था।
अब 100 अंकों का होगा इंटरव्यू(PCS 2018):
- सोमवार को सूबे के इलाहाबाद जिले में लोक सेवा आयोग की बैठक का आयोजन किया गया था।
- जिसके तहत बैठक में लोक सेवा आयोग की PCS भर्ती परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव का फैसला किया गया है।
- बैठक में PCS भर्ती की परीक्षा के इंटरव्यू को 100 अंकों का किया जाने का फैसला लिया गया है।
- गौरतलब है कि,PCS भर्ती परीक्षा में अब तक 200 नंबर का इंटरव्यू होता था।
PCS 2018 से लागू होगा नया बदलाव(PCS 2018):
- लोक सेवा आयोग ने सोमवार को PCS भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू से सम्बंधित बहुत बड़ा फैसला लिया था।
- जिसके 200 अंकों के इंटरव्यू को 100 अंकों का कर दिया गया है।
- यह नया नियम PCS 2018 भर्ती परीक्षा से लागू की जाएगी।
- इसके साथ ही 2018 PCS मुख्य परीक्षा का पैटर्न IAS मेन्स की तर्ज पर कर दिया गया है।
- आयोग की ओर से यह बदलाव चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें: आज कुशीनगर के लिए योजनाओं का पिटारा खोलेंगे CM योगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें