Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज में शांतिपूर्ण माहौल, व्यापारियों ने जिम्मेदारी लेकर खोलीं दुकानें

आखिर तीन दिन के बाद कासगंज हिंसा के मामले में शांति कायम हो गई। रविवार को यहां अलीगढ़ कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने एक बैठक कर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद दुकानदारों ने खुद जिम्मेदारी लेकर दुकानें खोल दीं। दुकानदारों का कहना है कि हम सब एक है आपस में नहीं लड़ेंगे और एकता की मिसाल कायम करेंगे। वहीं आईजी संजीव कुमार ने कहा है कि हालात कंट्रोल में हैं। मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसके घर से एक देशी बम और पिस्तौल भी बरामद किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में हिंसा के दौरान चंदन की मौत के बाद रविवार को तीसरे दिन भी छिटपुट घटनाओं का दौर जारी रहा। कई इलाकों में आज भी आगजनी की घटनाएं हुई। कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कहीं पुलिस ने सब्जी खरीद रहे लोगों को पीटा। हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है, जबकि आज उसके घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने देशी बम और पिस्टल बरामद की है। पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

यूपी कोका कानून के तहत हो रहा काम

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक बयान में कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक अपराध के लिए ही यूपी कोका को लाये हैं। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे अपराध का खुलासा हो रहा है लेकिन मीडिया खुलासे के मामले को उतना नहीं दिखती जितना और किसी अपराधों को दिखाती है।

मीडिया पर फोड़ा टीकरा

उन्होंने भाजपा सरकार में ध्वस्त हो रही कानून-व्यवस्था का टिकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि मीडिया केवल घटना 10 बार को दिखा रही है। खुलासा होने पर मीडिया नहीं दिखा रही है। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। घटनाओं को रोकने के लिए यूपी कोका बना है कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे से कासगंज में कोई घटना नहीं हुई है और स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस इस हिंसा में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डीजीपी ने की अफवाह ना फैलाने की अपील

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि अफवाह न फैले इसलिए कासगंज में इन्टरनेट सेवाओं को रोका गया था। बाहरी नेताओं के आने से माहौल ख़राब हो सकता है, इसलिए उनकी एंट्री पर रोक है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डीजीपी ने अपील की है कि कोई भी अफवाह ना फैलाये ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related posts

भाजपा विधायक ने पहले वन दारोगा से पूछी जाति, फिर जड़ दिया थप्पड़

Kamal Tiwari
7 years ago

न्यायलय के आदेश पर प्रेमी समेत 4 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज, बहलाफुसला कर प्रेमी पीड़िता को अपने घर ले गया था, वहाँ पर प्रेमी व उसके साथियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, आरोपियों की धमकी के चलते पीड़िता ने थाने की बजाय कोर्ट में की थी शिकायत, पूर्व में पीड़िता द्वारा अपने ऊपर दर्ज कराए गए मुकदमे से आरोपी प्रेमी था नाराज, पुराने मुकदमे में हो चुका था दोनों पक्षो में सुलह, थाना तालगांव इलाके का मामला.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा, संसदीय क्षेत्र अमेठी के 2 दिवसीय दौरे पर राहुल, 15 औऱ 16 जनवरी को अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, कल 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे राहुल गांधी, लखनऊ से रायबरेली होते हुए सलोन पहुंचेंगे राहुल, 12.30 बजे सलोन नगर पंचायत का कार्यक्रम, सलोन से अमेठी क़स्बे पहुंचेंगे राहुल गांधी, अमेठी में जनसम्पर्क करेंगे राहुल गांधी, मुशीगंज अतीथिगृह पहुंचेंगे राहुल गांधी, 16 जनवरी को 10.30 बजे मुसाफ़िरखाना में जनसम्पर्क, मुसाफिरखाना से गौरीगंज पहुंचेंगे राहुल गांधी, गौरीगंज में जनसम्पर्क करते हुए जायस पहुंचेंगे राहुल, जगदीशपुर और मोहनगंज में जनसम्पर्क करेंगे राहुल, 16 जनवरी की शाम को दिल्ली वापस होंगे रवाना।

Desk
7 years ago
Exit mobile version