- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला स्वच्छता समिति द्वारा विकास खण्ड मान्धाता के ग्राम पंचायत घाटमपुर में संस्था विंग्स लखनऊ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
- नुक्कड़ नाटक द्वारा नाट्य प्रस्तुति करते हुये लोगों को खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिये महिला, पुरूष सभी जनमानस को अपील किया, साथ ही साथ खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों पर फोकस किया गया।
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वनाथ (जिला स्वच्छता प्रेरक) ने लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों हैजा, कालरा, डायरिया इत्यादि रोगो से यदि गांव को बचाना है तो सभी को आज यह प्रण लेना होगा की खुले में शौच न करें और न किसी को करने दें, खुले में शौच करने जाने से हमारे घर का मान सम्मान घटता है।
- उन्होने यह भी कहा कि हम अपनी सोच बदलेगें तो शौचालय बन जायेगा, यदि हम अपना व्यवहार बदलेगें तो बीमारियों से बचेगें। इसके लिये सभी ग्रामवासियों को शौच से आने के बाद खाना खाने के पहले साबुन से हाथ धोना है, पानी ढककर रखना है, गांव से कुड़ा-करकट दूर करें, नालियों की सफाई रखे, आस-पास जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- इस कार्यक्रम में नुरूल होदा खान, मेराज, भूपेन्द्र पाण्डेय, ऋषिदेव शाही, दीनदयाल पाण्डेय, अजय यादव, दीपक पटेल, योगेन्द्र यादव, सुनील यादव, आशा कार्यकत्री, संगीता सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, साधना सिंह, शमला देवी इत्यादि उपस्थित रहे।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने किया।
इनपुट- संवाददाता अवनीश कुमार मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें