क्या आप को मालूम है कि संसार को ‘परिवार बसाने’ एवं ‘पारिवारिक एकता’ का संदेश देने वाले महान संत वैलेन्टाइन के ‘मृत्यु दिवस’ को आज जिस ‘आधुनिक स्वरूप’ में भारतीय समाज में स्वागत किया जा रहा है, उससे हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता प्रभावित हो रही है।
- संत वैलेन्टाइन ने तो युवा सैनिकों को विवाह करके परिवार बसाने एवं पारिवारिक एकता की प्रेरणा दी थी।
- इसलिए संत वैलेन्टाइन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम 14 फरवरी ‘वैलेन्टाइन दिवस’ को पवित्र भावना से ‘पारिवारिक एकता दिवस’ के रूप में मनायें।
- वैलेन्टाइन दिवस (14 फरवरी) के विशेष अवसर पर हमारे देश में अश्लीलता होने लगी है।
- इस शोक दिवस को लोग इस प्रकार पेश होकर मनाते हैं कि पूरा समाज प्रभावित हो जाता है।
- यह कहना है शिक्षाविद और सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का।
- उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों और जनता से इस दिन को पारिवारिक एकता के रूप में मनाने की अपील की है।
- बता दें कि हर साल वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है।
- इस दिन अक्सर प्रेमी अपने प्यार का इजहार कर गिफ्ट देते हैं।
- इस दिन कुछ अराजकतत्व प्रेमियों को पार्कों से दौड़ाते भी हैं।
- लेकिन पुलिस का सभी सार्वजनिक जगहों पर पहरा रहता है।