राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है जबकि आरोपित चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मौत के बाद सभी के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
शहीद पथ पर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
- तेज रफ्तार के चलते शहीद पर पर मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
- यहां आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।
- गुरुवार को उन्नाव जिले के पत्थर कॉलोनी में रहने वाले नासिर हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनके भाई इमरान (32) जो ड्राईवर हैं वह अपने पुत्र मो. आरिफ के साथ अपाचे मोटरसाईकिल से गोमतीनगर की तरफ जा रहे थे।
- सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे गोमतीनगर प्लाईओवर पर उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
- इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
पार्टी से वापस आते समय दोस्तों को कुचला
- मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब एक बजे एक समारोह से बाइक से राजू (19) अपने भाई रंजय (15) और दोस्त कमलेश (20) निवासी अहिरन पुरवा दाऊद नगर के साथ लौट रहे थे।
- रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऊनकी बाइक में टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान राजू और कमलेश की मृत्यु हो गई।
- पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें