एक तरफ जहां बारिश (kathauta jheel) के कहर से राजधानी के कई इलाके त्रस्त हैं। ताजा मामला विकल्पखंड गोमतीनगर कठौता झील के पास का है। यहां टूलिप रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के लोग एलडीए और नगर निगम के कारनामों से परेशान हैं।
ये है सिपाही की कैंसर पीड़ित पत्नी की अंतिम इच्छा!
- कारण यह कि एलडीए ने जिस रास्ते से लोग निकलते हैं उस पर गड्ढ़ा खुदवा दिया।
- रही कसर नगर निगम ने निकाल ली।
- इस विभाग के कर्मचारियों ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया।
- नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों ने इस गड्ढ़े में गंदा कूड़ा कचरा भरवा दिया।
- इससे बदबू और संक्रमण फैल रहा है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हैं।
रेलवे स्टेशन पर बुर्के में मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस!
रोड पर पांव रखने की जगह नहीं
- टूलिप रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि रोड पर गंदगी इस कदर है कि पांव रखने की जगह नहीं है।
- यहां के रहने वाले सचिन चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, डॉ. आरपी मल आरपी सिंह, पियूष शर्मा, दीपक वर्मा, पूनम गुप्ता, स्वीटी शर्मा, नवीन कृष्णा सहित कई लोगों ने बताया कि गंदगी की वजह से घर से निकलना दूभर है।
वीडियो: बुलंदशहर में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप!
- यह हाल तो शहर के गोमतीनगर इलाके का है।
- बाकी शहर के कई इलाकों में पुराना लखनऊ, पीजीआई, फैजुल्लागंज सहित कई ऐसे इलाके हैं यहां जल भराव की काफी समस्या है।
- परंतु नगर निगम और एलडीए दोनों चैन की बंशी बजा रहे हैं और जनता परेशान है।
- इस (kathauta jheel) संबंध में जब एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों से फोन से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई।