पुलिस ने 14 जमाती किये गिरफ्तार।
दो मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए भारी संख्या में लोग
एक जगह 11 पर दूसरी जगह 3 नामजद 25 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर।
हरदोई। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ पूरे देश में लाक डाउन है और ऐसे में मंदिर मस्जिदों में भी पूजा आदि पर रोक है।किसी को भी एक जगह एकत्र होने की इजाज़त नहीं है परंतु कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है।कुछ ऐसा ही मामला यूपी के हरदोई जनपद से सांमने आया यहाँ जिले के बिलग्राम में दो मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए 14 नमाजियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि 25 भाग निकलने में सफल रहे।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
भारी संख्या में नमाजियों के द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही।
दरहसल बिलग्राम के दो मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजियों के द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की सूचना प्रशासन को मिली। सूचना पर पुलिस ने दोनों मस्जिदों में तलाशी अभियान चलाया इस दौरान एक मस्जिद से 11 नमाजी जबकि दूसरी मस्जिद से 3 नमाजी गिरफ्तार किए गए।दूसरी मस्जिद से बाकी 25 लोग भाग निकले।
वही इस समंध में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह जानकारी देते हुए बताया कि सभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।