आम जन के साथ अक्सर दबंगों द्वारा की गयी दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब अधिकारियों के द्वारा भी दबंगई के मामले सामने आ रहे हैं. मामला नेशनल हाईवे 29 का है. जनपद गाजीपुर के नेशनल हाईवे 29 पर एआरटीओ का कार्यालय है जहाँ पर अधिकारी मनमाने ढंग से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
बीच रास्ते पर ग्रिल लगा कर ताला मारा:
मामला गाजीपुर के एआरटीओ का है जहां अधिकारियों ने अपने कार्यालय को जाने वाले रास्ते पर लोहे की ग्रिल लगा ताला मार दिया है. बताते चले कि यहां पर पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सड़क से कार्यालय को जोड़ने के लिए एक रोड का निर्माण कराया गया था ताकि आराम से लोग इस कार्यालय तक पहुच अपना कार्य करा सके.
लेकिन यह सुविधा एआरटीओ को रास नही आया और उन्होंने उस रोड के किनारे लोहे की रेलिंग लगा उसमे ताला जड़ दिया है. जिसके वजह से लोगों को या तो नेशनल हाईवे पर ही अपना वाहन खड़ा करना पड़ रहा है या फिर बगल से कच्चे रास्ते से कार्यालय तक पहुंचना पड़ रहा है.
बारिश हो जाने पर कच्चा रास्ता भी खराब होने की वजह से हाईवे का सहारा लेना पड़ता है. इस बैरिकेडिंग से आम जन नाराज़ है.
वही इस प्रकरण पर जिलाधिकारी से जानने का प्रयास किया तो जिलाधिकारी ने इस मामले पर एआरटीओ से बात कर बैरिकेडिंग हटाने की बात कही है.