लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा (go smart card) के लिए शुक्रवार से उन्हें गो कार्ड देना शुरू कर दिया। यात्रियों की सुविधा के लिए बनाये जा रहे इन स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वालों को फ्री वाई-फाई की सुविधा के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रा बैलेंस भी दिया जाएगा। लखनऊ मेट्रो की योजना के तहत इन ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका गो स्मार्ट कार्ड की होगी। आज से ये कार्ड लखनऊ के पांच स्थानों पर बनाये जाने लगे हैं।
भविष्य में पूरे प्रदेश में स्मार्ट कार्ड का हो सकेगा प्रयोग
- लखनऊ मेट्रो के काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों के मुताबिक, आने वाले समय में एलएमआरसी का स्मार्ट कार्ड पूरे प्रदेश में चलने वाली मेट्रो में उपयोग हो सकेगा।
- यूपी और केंद्र सरकार के प्रयास से कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर और झांसी में भी मेट्रो शुरू होनी है।
- यह कार्ड स्टेशनों पर लगी टिकट ऑफिस मशीन (टॉम) के अलावा अलग-अलग काउंटरों से भी खरीदे जा सकेंगे।
- शुक्रवार से ये गो स्मार्ट कार्ड बिकने लगे हैं।
- इसके लिए पांच जगह एलएमआरसी का सेवाप्रदाता बैंक एचडीएफसी बिक्री कर रही है।
यहां से खरीद सकते हैं गोस्मार्ट कार्डस
- लखनऊ मेट्रो आफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ।
- ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन, जी एवं सी लिफ्ट के करीब, भूतल पर।
- चारबाग मेट्रो स्टेशन, ग्राऊण्ड लेवल, बाहर शटर की ओर।
- एचडीएफसी बैंक लि, नाका हिंडोला शाखा, होटल दयाल बिल्डिंग, 76/13, गुरूद्वारा रोड, थाना नाका हिंडोला, लखनऊ।
- एचडीएफसी बैंक लि, भूतल, 56 एव 57, चन्दर नगर, आलमबाग, लखनऊ।
- गोस्मार्ट कार्ड केवल उपरोक्त स्थानों पर ही उपलब्ध होगें।
- मेट्रो के वाणिज्यिक उपयोग यानी दिनांक 6 सितम्बर, 2017 से मेट्रो से यात्रा करने वाले लोग सभी मेट्रो स्टेशनों से टोकेन तथा टुरिस्ट कार्डस प्रातः 10-00 बजे से सायं 05-00 बजे तक खरीद सकते हैं।
- गोस्मार्ट कार्ड रू. 200 में उपलब्ध है जिसमें वापसी सुरक्षित धनराशि रू. 100 सम्मिलित है।
- मेट्रो से यात्रा करने पर न्यूनतम किराया रू. 10 तथा 18 स्टेशनों से ज्यादा यात्रा करने पर अधिकतम किराया रू. 60 है।
- लखनऊ मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्री एक से अधिक यात्राओं के लिये गोस्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं।
- उन्हें टोकेन खरीदने के लिये लाईन मे नहीं खडा होना पड़ेगा।
- मेट्रो गो स्मार्टकार्ड से (go smart card) यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा में यात्रिओं को 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।