जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन के समर्थन में जुटी जनता
- जौनपुर- दलीय भावना से ऊपर उठकर जज सिंह अन्ना के समर्थन में जुटी जनता।
- पिछले 45 मिनट से रुकी है इंटरसिटी ट्रैन।
- जज सिंह अन्ना की बिगड़ी हालात से आक्रोशित हुई जनता।
- काफी संख्या में ट्रैक पर बैठे लोग।
- जज सिंह अन्ना के आमरण अनशन के समर्थन में जुटी भीड़ जिले के बरसठी स्टेशन का मामला |
विरोध प्रदर्शन
- जनपद के प्रयागराज-जौनपुर रेल खंड बरसठी रेलवे स्टेशन पर पर एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव व स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग पर सोमवार से जज सिंह अन्ना समर्थकों के साथ बरसठी स्टेशन पर अनशन पर बैठ हुए हैं।
- मांगें पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही थी जो आज कर भी रहे हैं।
- प्रदर्शकारियों ने एजे पैसेंजर व रायबरेली-जौनपुर इंटर सिटी को आठ मिनट तक रोक कर विरोध दर्ज कराया था।
- जज सिंह अन्ना की मांगे हैं कि इस रूट पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का बरसठी स्टेशन पर ठहराव हो।
- साथ ही प्राथमिकता के आधार पर स्टेशन का विस्तार किया जाय।
- जिसको प्रशासन द्वारा पूर्णता संज्ञान में नहीं लिया गया था
- वही आज बुधवार की सुबह जज सिंह अन्ना के समर्थक समर्थकों ने इंटरसिटी ट्रेन को करीब 2 घंटों से घंटो देरी तक रोक कर रेलवे प्रशासन के विरुद्धध नारेबाजी कर विरोध जताया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं व स्थानीय लोग मौजूद रहे
- जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन अधिकारी समझाने बुझाने में जुट गए हैं
- लेकिन प्रदर्शनकारी किसी की एक न सुन रहे थे उनका कहना है जब तक एडीआरएम नहीं आते हैं
हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा
- इसी बीच प्रदर्शनकारी जज सिंह अन्ना ने कहां हम लोग भाजपा को वोट दिए हैं
- तब भाजपा का वह सांसद जीते हैं मैं एलान के साथ कह रहा हूं हमारे परिवार में 30 वोट फर्जी दिया था
- तब भाजपा के रामचरित्र सांसद यहां से जीते है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें