बीजेपी के लोग कह रहे हैं 2019 का चुनाव जीतेंगे तो उसके बाद देश में चुनाव नहीं होगा: राजबब्बर
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस वार्ता शुरू होने से पहले मीडिया से कार्यकर्ताओं और सेवादल के लोगों से हुई धक्कामुक्की पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मांगी माफी
- पुराने साथी तारीक सिद्दीकी पार्टी में दोबारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं
- इस देश मे फांसीवादी ताकते जिस तरह से बढ़ रही हैं लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है,
- बीजेपी के लोग कह रहे हैं 2019 का चुनाव जीतेंगे तो उसके बाद देश मे चुनाव नहीं होगा
- ये फांसीवादी लोग विपक्ष की बात को नही सुनना चाहते वो कोई भी व्यक्ति विपक्ष में खड़ा हो नहीं चाहते
- कुछ विपक्ष के साथियों का आभार प्रकट करते हैं कांग्रेस के नेतृत्व के लिए उन्होंने 2 सीटे छोड़ी रायबरेली और अमेठी की सीट
- उसी परिपाटी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी आज गठबंधन के साथी सपा बसपा और रालोद के लिए 7 सीट छोड़ रहे हैं
मैनपुरी
कन्नौज
फिरोजाबाद
- मायावती जी के लिए जहां से भी चुनाव लड़े
- रालोद के लिए जयंत और अजीत जी की सीट छोड़ रहे हैं
- एक और सीट हैं सात मुझे याद हैं मुंह से निकल गई तो 7 ही हो जाएंगी
- आजमगढ़ सीट के नाम पर राजबब्बर ने कहा कुछ ऐसा ही है
- कांग्रेस ने सपा बसपा रालोद गठबंधन के लिए छोड़ी 7 सीटे
- अपना दल को 2 सीटें दी हैं गोंडा और पीलीभीत की सीट :- राजबब्बर
- पंकज निरंजन सिंह जी ने कांग्रेस पार्टी की कल सदस्यता ली है उनका स्वागत भी किया है हमने,,
- हम गठबंधन कर रहे हैं जन अधिकार पार्टी से
- इनके साथ 7 सीटों का समझौता किया है जिसमे 5 है अपने सिम्बल से और 2 सीटें जाति समीकरणों को देखते हुए हमारे सिम्बल पर
- आईपी कुशवाहा ,शिवशरण यहां बैठे हैं
झांसी
चन्दौली
एटा
- बस्ती और एक और सीट कोई भी हो सकती है पूर्वांचल या पश्चिम उत्तर प्रदेश में ले सकते हैं
- गाजीपुर कांग्रेस के सिम्बल पर और एक और सीट हम अपने सिम्बल से लड़ेंगे ,
- सिम्बल के लिए इन्होंने अप्लाई किया हुआ है इलेक्शन कमीशन इसी हफ्ते फैसला करेगा
शिवपाल पर
- गठबंधन चल रहे हैं और बाते हो रही हैं जहां बीजेपी को फायदा होता है वहां हमे 4 बार सोचना है ऐसी कोई सीट मजबूत नहीं करेंगे उनके लिए ,किसी भी तरह से बीजेपी को मदद नहीं पहुंचाएंगे।
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम पर
- जल विभाग और अन्य से noc ली जा रही है कुछ जगह से क्लीयरेंस नहीं मिली है
- जिन जगहों को चिन्हित किया है वहां जाएंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें