बसपा सुप्रीमों मायावती को बाहुबली मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल करते ही बड़ी मुसीबत का सामना पड़ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मायावती के खिलाफ याचिका दाखिल हुई है। इसमें मायावती पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया है। इस मामले में 13 फरवरी को सुनवाई होगी।
मायावती के खिलाफ याचिका
- मायावती के खिलाफ मुख्तार अंसारी को बेगुनाह बताने के लिए याचिका दाखिल की गई है।
- मऊ निवासी याचिकाकर्ता अशोक सिंह ने इलाहाबाद महाधिवक्ता के कार्यालय में याचिका दायर की है।
- अशोक ने याचिका में लिखा कि उसके भाई अजय प्रकाश की 2009 में हत्या कर दी गई थी।
- इसके बाद इस हत्या के गवाह और सरकारी गनर की भी 2010 में हत्या कर दी गई।
- हत्या के इन दोनों मामलों में मुख्तार अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी।
- याचिका में कहा गया कि इन दोनों मामलों में ट्रायल चल रहा है।
- ऐसे में मायावती ने मुख्तार अंसारी को बेगुनाह बताकर कोर्ट की अवमानना की है।
बसपा में शामिल हुआ बाहुबली
- बता दें कि बीती 25 जनवरी को मायावती ने मुख्तार अंसारी को बसपा ज्वाइन कराई थी।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्तार अपराधी नहीं है, उनकी छवि खराब की गई है।
- इसी बयान को कोर्ट की अवमानना का आधार बनाकर याचिका दाखिल की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें