लखनऊ- फिर इन दिनों दिल महंगाई की खबर नहीं सबको अचंभित कर दिया है आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि लोग रोजमर्रा की जरूरतों में से एक है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते घाटे को देखते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ा दी हैं।
- इससे पेट्रोल 2.33 रुपये और डीजल 98 पैसे महंगा हो जाएगा।
- इसके बाद पेट्रोल 73.65 रुपये और डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
- बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं।
- अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
- इसके आधार पर पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या प्रति लीटर 16.74 रुपये और डीजल पर 17.48 फीसदी या 9.41 रुपये, जो भी अधिक हो, के हिसाब से वैट लिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की देर रात कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।
- वाणिज्य कर विभाग ने तर्क दिया था कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट की दर कम होने से वाणिज्य कर विभाग को घाटा हो रहा है।
- इसलिए वैट की दरें पुन: बढ़ा दी जाएं।
- इस आधार पर यह फैसला हुआ है।
- इससे वाणिज्य कर विभाग को सालाना 3000 करोड़ रुपये का फायदा होगा।
वर्ष 2018 में जब कम हुई थीं वैट की दरें
- केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए राज्यों से अपने यहां वैट की दरें कम कर लोगों को राहत देने को कहा था।
- जहा उत्तर प्रदेश में 4 अक्तूबर 2018 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद वैट की दरें कम कर दी गई थी।
- केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए राज्यों से अपने यहां वैट की दरें कम कर लोगों को राहत देने को कहा था।
- राज्य सरकार ने इसके आधार पर वैट की दरें कम की थीं।
- उस समय पेट्रोल पर 23.78 प्रतिशत और डीजल पर 14.05 प्रतिशत वैट की दरें की गई थीं।
- इस हिसाब से अगर आका जाय तो पेट्रोल पर 3.02 और डीजल पर 3.34 प्रतिशत वैट की दरें कम की गई थीं।
- उस समय कीमतें अधिक होने से पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.50 रुपये सस्ता हुआ था।
- इससे सरकार को सालाना 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन इस समय कीमतें कम हैं इसलिए पेट्रोल 2.33 रुपये व डीजल 98 पैसे महंगा होगा।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें