उत्तर प्रदेश में पेट्रोल चोरी किये जाने के मामले में कई पेट्रोल पंप पर छापे मरी की गई थी. इस दौरान पेट्रोल पंप मशीनों से इलेक्ट्रानिक चिप भी बरामद की गई थी. जिसके बाद प्रदेश के कई पेट्रोल पंप के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे. इसी क्रम में यूपी के मुरादाबाद में भी भाजपा नेता के पेट्रोल पम्प पर इलेक्ट्रानिक चिप से पेट्रोल डीजल चोरी के मामले में पम्प मालिक और एक कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

केस दर्ज होने के बावजूद पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल की बिक्री जारी-

  • पीतल नगरी मुरादाबाद में NH24 पर लक्ष्मीपुर कट्टाई में बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह का एक पेट्रोल पंप है.
  • इस पेट्रोल पंप पर तीन मई को जिला पूर्ति अधिकारी और एसडीएम की टीम ने छापा मार कार्यवाही की थी.
  • छापा मार कार्यवाही के दौरान पेट्रोल पंप मशीनों में इलेक्ट्रानिक चिप पकड़ी गई थी.
  • जिसके जरिये पेट्रोल और डीजल में घटतौली की जा रही थी.
  • बता दें कि पकड़ी गयी चिप को जाँच के लिए भेजा गया था.
  • जाँच रिपोर्ट आने के बाद अब इस मामले में पेट्रोल पम्प मालिक सत्यपाल सिंह और सेल्स मेन अमर गुप्ता के खिलाफ मुरादाबाद के मुण्डापाण्डेय थाने में आवश्यक वास्तु अधिनियम कि धारा 3/7और 420 आईपीसी की धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • बता दें कि ये मुकदमा जिला पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रिजेश पाल की तरफ से दर्ज कराया गया है.
  • गौरतलब हो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इस पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल की बिक्री जारी है.

मुरादाबाद एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव का बयान-

  • केस दर्ज होने के बाद भी भाजपा नेता के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल की बिक्री जारी है.
  • इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव से बात की गई.
  • एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव का कहना है की घटतौली की शिकायत पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
  • जल्द ही इस के ऊपर कार्यवाही की जाएगी.
  • पुलिस का कहना है की आरोपी किसी भी पार्टी का क्यों न हो अगर गलत कार्य कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें