राजधानी में पेट्रोल पम्पों पर घटतौली की शिकायत के बाद सूबे में हडकंप मच गया था. पेट्रोल पम्प पर मशीनों में चिप लगाकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था. इसका खुलासा होने के बाद सरकार सक्रीय हुई और कई पेट्रोल पम्पों पर छापे मारे गए और उन्हें सीज कर दिया गया. बाद में पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा विरोध के बाद सरकार ने बात की. सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया कि जिस मशीन में चिप पाया जायेगा, उसे सीज कर दिया जायेगा.
लखनऊ में पेट्रोल पम्पों पर छापा, घटतौली करते पकडे गए कई पेट्रोल पम्प!
- आज राजधानी के समथर और मुंशी पुलिया इलाके में टीम ने चेकिंग किया.
- पेट्रोल पम्पों पर मशीन में चिप होने की खबर पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
- बता दें कि भाजपा विधायक नीरज वोहरा के पेट्रोल पम्प पर भी टीम ने छापेमारी की थी.
पेट्रोल पंप पर घटतौली के मामले में HC ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट!
आज एसीएम सप्तम, सेल्स अधिकारी, आपूर्ति विभाग के अधिकारी चेकिंग के लिए पहुंचे. पेट्रोल पम्प पर चेकिंग चल रही है. मुंशी पुलिया स्थित इस पेट्रोल पम्प के मालिक नीतीश सचान हैं.