उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पेट्रोल पम्प पर चिप लगाकर घटतौली(petrol theft case) करने के कई मामले सामने आये थे, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में सख्ती दिखाते हुए राजधानी के सभी पेट्रोल पम्प में छापे मारकर कई पेट्रोल पम्प में घटतौली की बात को सही पाया था। जिसके बाद प्रशासन ने ने डीएम के नेतृत्व में 10 टीमों को गठन किया गया था।
10 में से 6 टीमें अब STF की(petrol theft case):
- राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की घटतौली(petrol theft case) की शिकायत के बाद STF ने कई जगह छापेमारी की थी।
- छापेमारी के दौरान STF ने पाया था कि, पेट्रोल पम्प चिप लगाकर पेट्रोल चुरा रहे हैं।
- जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए डीएम के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया था।
- 10 टीमों ने 157 पेट्रोल पम्प में से 20 पर छापेमारी की लेकिन किसी भी पम्प पर गड़बड़ी नहीं मिली।
- जिसके बाद मामले में जांच अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है।
- जांचकर्ताओं के संदिग्ध होने की आशंका के बाद प्रशासन ने 10 में से 6 टीमें STF की करने का फैसला लिया है।
STF ने ही एक के बाद एक छापे मारकर किया था खुलासा(petrol theft case):
- पेट्रोल पम्प पर घटतौली(petrol theft case) को लेकर यूपी STF ने लगातार छापे मारकर चिप बरामद की थी।
- इतना ही नहीं STF ने पेट्रोल पम्प को चिप सप्लाई करने वाले व्यक्ति अजय चौरसिया को भी गिरफ्तार किया था।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले में हुई कार्रवाई पर राज्य सरकार से 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है।