मथुरा- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई को लेकर दिया बयान।
मथुरा-
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई को लेकर कहा कि जिस तरह से देश कोरोना काल से गुजरा है उसके बाद बजट की कमी को पूरा करने के लिए साथ ही अन्य देशों से कच्चे तेल पर आई महँगाई के बाद स्वस्थ्य भारत और फ्री वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए हुआ है। पेट्रोल डीजल और एलपीजी महंगा जिसके लिए हम भी चिंतित है देश की आम जनता और मीडियम परिवार की भावना को ध्यान मे रखकर जल्द ही महंगाई कम करने की दिशा में काम किया जायेगा ,हम भी चाहते है कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाये मगर जीएसटी समिति के ऊपर है वो इस पर किस तरह से विचार करते है ।
केंद्रीय मंत्री आज वात्सल्य ग्राम वृन्दाबन में दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित आवासीय विधालय वैशिष्टयम एवं प्रशिक्षण केंद्र के भूमि पूजन में पहुंचे थे जहां पर उनका वात्सल्य ग्राम की संस्थापक साध्वी ऋतम्भरा के साथ यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने दीपक जलाकर आरती उतारते हुए फूलों के साथ स्वागत गायन से स्वागत किया। वहीं मंच पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम के साथ बड़े ही मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके बाद पैट्रोलियम मंत्री ने दिव्यांग आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन करते हुए भवन की नींव रखी है