Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ छावनी परिषद में 40 लाख रुपये का पीएफ घोटाला

PF scam Lucknow Cantonment board

lucknow cantonment board

राजधानी लखनऊ स्थित छावनी में आठ की जगह 12 घंटे तक अपने कर्मचारियों से काम कराने वाले ठेकेदारों ने उनको दिए जाने वाले पीएफ और ईएसआई की रकम पर डाका डाल दिया है। इन ठेकेदारों ने छावनी परिषद कर्मचारियों की मिलीभगत से पिछले दो साल के दौरान बड़ा खेल कर दिया। पिछले दिनों जब छावनी परिषद ने ऑडिट किया तो इसका पता चला।

परिषद ने नोटिस जारी की, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार उसका जवाब और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। इस संबंध में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि कई एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई की डिटेल नहीं दी है। यह राशि उनके टेंडर की 12 प्रतिशत होती है, लेकिन छावनी परिषद ने 20 प्रतिशत के भुगतान को रोक लिया है। अब सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद ही 20 प्रतिशत भुगतान होगा।

छावनी परिषद में आउटसोर्सिग के कर्मचारी निजी एजेंसियों के माध्यम से काम करते हैं। इसमें अस्पताल, स्कूलों, कार्यालय, निजी सुरक्षा गार्डो के अलावा सफाई करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। नियमानुसार एजेंसियों के कर्मचारियों का वेतन बैंक खातों में जाना चाहिए। उनको न्यूनतम वेतन देने के साथ पीएफ और ईएसआई की सुविधा भी एजेंसी को देनी होती है। कर्मचारियों की हाजिरी भी बायोमीटिक के जरिए लगायी जानी चाहिए।

कर्मचारियों की संख्या और उनको दिए जाने वाले वेतन व पीएफ के साथ ईएसआई की कटौती को जोड़कर ही एजेंसियां अपना बिल छावनी परिषद के वित्त अनुभाग को जमा करती हैं। वित्त अनुभाग में कर्मचारियों की मिलीभगत से पिछले दो साल के दौरान इन निजी एजेंसियों को करीब 40 लाख बिना पूर्ण दस्तावेजों के ही जारी कर दिया गया। एजेंसियों ने अपने यहां तैनात कर्मचारियों की संख्या जितनी बताई, उतने बैंक अकाउंट की डिटेल नहीं दे सके।

ईएसआई और पीएफ में रुपये जमा करने का बिल तो लगा दिया, लेकिन कितने कर्मचारियों ने जमा किया गया इसकी डिटेल ही नहीं दी गयी। दो साल में कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई को लेकर करीब 40 लाख रुपये का खेल हो गया। इतना ही नहीं परिषद प्रशासन की ओर से जो भी सामान उपलब्ध कराया गया उसके बिल तक नहीं लगाए गए।

ये भी पढ़ें- हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने फीनिक्स मॉल के गार्ड को गोली मारी

Related posts

चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों के किए तबादलें!

Dhirendra Singh
8 years ago

दबंग बिल्डर जय प्रकाश की दबंगई, जमीन कब्ज़े को लेकर फायरिंग, विकलांग अवधेश पर की कई राउंड फायरिंग, सहयोगी वकीलों के साथ फायरिंग, विकलांग युवक बाल-बाल बचा, पुलिस ने केस लिख अस्पताल भेजा, थाना बीकेटी इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version