उत्तर प्रदेश में हर चीज के लिए जुगाड़ चलता है. नौकरी के लिए, एडमिशन के लिए, परीक्षा के लिए या फिर कोई सरकारी कागज पर मुहर लगाने के लिए. लेकिन इस कड़ी में PGI अस्पताल (pgi lucknow) लखनऊ ने सबको पीछे छोड़ दिया है.
PGI में इलाज के लिए भी जुगाड़:
- पीजीआई में मरीजों के साथ बड़ा खेल हो रहा है.
- जांच के लिए तारीख मिलती है लेकिन इलाज नहीं है.
- पीजीआई में अपॉइंटमेंट के बाद भी मरीज लौटाए जा रहे हैं.
- PGI में वीआईपी केस का हवाला दे रहे हैं मौजूद कर्मचारी.
- पीजीआई में आम आदमी के लिए इलाज सम्भव नहीं है.
- अगर आपके पास जुगाड़ है तो आपका इलाज होगा.
- बिना किसी पहचान वाले के इलाज सम्भव नहीं है.
- मरीजों के एडमिशन से लेकर जांच तक पीजीआई में जुगाड़ चलता है.
- ऐसा में सवाल उठता है कि क्या पीजीआई आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है.
इसके पहले PGI ने भी स्वाइन फ्लू टेस्ट की मुफ्त जाँच करना बंद कर दिया था.
PGI अस्पताल में स्वाइन फ्लू की मुफ्त जांच रुकी
- लखनऊ PGI अस्पताल में स्वाइन फ्लू की मुफ्त जांच रुक गई है.
- स्वाइन फ्लू के सैंपल की निशुल्क जांच की सुविधा रोक दी गई है.
- अस्पताल में सैंपल तो जमा हो रहे हैं लेकिन इनकी रिपोर्ट नहीं दी जा रही है.
- PGI में स्वाइन फ्लू की जांच शुल्क 2200 रुपए है.
- अभी तक सरकारी अस्पतालों से भेजे गए मरीजों के सैंपल की यहां निशुल्क जांच होती थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें