बांकेबिहारी मंदिर में शुरू हुआ फूल बंगला महोत्सव
मथुरा-
जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार से फूल बंगला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। अब ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज 108 दिन तक इसी प्रकार फूल बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। जी हां ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होते ही जहां आम जनमानस मौसम के इस प्रकोप से बचने के लिए एसी, कूलर, पंखे एवं शीतल पेय पदार्थों का प्रयोग करने लग जाता है। वहीं भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य को मौसम के प्रभाव से राहत प्रदान करने के लिए ऋतुओं के अनुसार मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी से श्रावण कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तक फूल बंगला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य के लिए सामर्थ्य के अनुसार देसी विदेशी फूलों का भव्य बंगला सजवाया जाता है। इस वर्ष 12 अप्रैल से 28 जुलाई तक आयोजित महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को मंदिर में भक्तों द्वारा फूल बंगला सजवाया गया। जहां रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित बंगले के मध्य विराजमान ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए आतुर श्रद्धालुओं की भारी मंदिर परिसर में उमड़ने लगी। भक्तजन आकर्षक सजावट व अपने आराध्य की मनोहारी छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और जयकारे लगाते हुए आनंद लेने लगे।
Report – Jay