[nextpage title=”text” ]
वीआईपी ठाठ और आधुनिक सुविधाओं के बीच रहने वाले (photo story) भाजपा के दिग्गजों ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित बड़ी जुगौली में रहने वाले भाजपा के कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष सोनू यादव के घर पहुंचकर खाना खाया।
RTI: एनएचएम से 20.70 करोड़ के चिकित्सा उपकरण!
- इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई नेता, मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
- इन सभी ने युवा कार्यकर्ता सोनू यादव के घर जमीन पर बैठकर पत्तल में खाना खाया और कुल्लढ़ में पानी पिया।
अमित शाह, CM योगी ने सोनू यादव के घर खाया खाना!
अगले पेज पर देखिये दो खास तस्वीरें:
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
सीएम योगी के साथ खाये दाल-चावल
यह है सोनू यादव के घर अमित शाह के लंच का मेन्यू!
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोनू यादव के घर में लंच किया।
- इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी मौजूद रहे।
- यह सुनकर आप अचंभित होंगे लेकिन यह बात सत्य है।
- दरअसल सोनू यादव भाजपा के बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता हैं, जो गोमती नगर इलाके के बड़ी जुगौली में रहते हैं।
- फ़िलहाल अमित शाह ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक के बाद सोनू के घर लंच किया।
अलीगंज में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या!
अगले पेज पर देखिये क्या है भाजपा की रणनीति
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
यादव जाति पर भाजपा की नजर
पूर्व सांसद के पोते और बहू के फंदे से लटके मिले शव!
- अमित शाह के आने की सूचना मिलते ही पुलिस बल चौकन्ना हो गया।
- राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम के पहुंचने से पहले सीएम सिक्यूरिटी और जिलाधिकारी कौशल राज, एसएसपी दीपक कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
- बता दें कि अमित शाह 2019 की तैयारियों को लेकर अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं।
- आज उनका दूसरा दिन है, वह रणनीति बनाने में मंथन कर रहे हैं।
- विपक्षियों का कहना है कि सोनू यादव के घर लंच करने के बाद अमित शाह ने अब यादव जाति के वोटरों में सेंध लगाने का काम किया है।
अगले पेज पर पढ़िए क्या था खाने का मेन्यू
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
यह था खाने का मेन्यू, टमाटर रहा गायब
बुक्कल नवाब के 2 हुए गनर, 6 सुरक्षाकर्मी घर पर करेंगे ड्यूटी!
- अमित शाह (photo story) और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोनू यादव के घर साधारण खाना खाया।
- उनके लिए अरहर की दाल, चावल, रोटी, छाछ, भिंडी की सब्जी, दही का रायता, मटर पनीर की सब्जी, आलू की सब्जी, लेकिन मंहगाई के चलते टमाटर गायब रहा, बाद में रुगुलल्ला आया था।
वीडियो: काल बनकर कार के ऊपर पलटा लोडेड ट्रक!
- हालांकि एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता सोनू यादव के घर जब राजनीति के खिलाड़ी पहुंचे इसके बाद से सोनू की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है।
- वहीं वह (photo story) आम आदमी से खास बनकर सोनू भैया हो गए हैं।
[/nextpage]