पिछले दिनों अचानक पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करने जब आईजी जोन लखनऊ ए. सतीश गणेश पहुंचे थे तो खलबली मच गई थी। आईजी के औचक निरिक्षण के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी भी कार्यालय से नदारद मिलीं थीं। इस निरिक्षण को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि शुक्रवार को सुबह तड़के आईजी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच गए। इस सूचना पर फिर से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- जैसे ही इसकी सूचना एसएसपी मंजिल सैनी सहित तमाम आला पुलिस अफसरों को मिली तो सब नींद जागकर भाग खड़े हुए।
- कुछ अपनी आंखे साफ करते पहुंचे तो कुछ ऊंघते हुए।
- इस दौरान आईजी ने सभी को जमकर लताड़ लगाई।
- दरअसल पुलिस महानिरीक्षक सुबह-सुबह 6:30 बजे अधिकारियों की साप्ताहिक परेड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
- उन्होंने स्वयं कमांड देकर परेड कराई और परेड के बाद पुलिस लाइन की विभिन्न इकाइयों बैरक, आवास, मेस, अस्तबल का किया निरीक्षण किया।
- इस मौके पर आईजी ने RI मोटर ट्रांस्पोर्ट सहित कई लापरवाह अधिकारियों की सुबह-सुबह क्लास लगा दी।
- आईजी के औचक निरिक्षण से जोन के 11 जिलों के लापरवाह पुलिस अधिकारी डरे हुए हैं कि पता नहीं किस समय बॉस उनके क्षेत्र में पहुंच जाएं और उनकी क्लास लगा दें।
- जब आईजी ने परेड के दौरान सभी से पूछा कि अपराधियों पर कितने लोग कहर बनकर टूंटेंगे तो जवाब आया हम सभी।
सबसे पहले ली सलामी
- निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम पुलिस परेड की सलामी ली गयी व स्वयं कमाण्ड देकर परेड संचालित करायी गयी।
- परेड में पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी व विभिन्न शाखाओं की टुकड़ियों जैसे नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, आर0टी0सी0, घुड़सवार पुलिस व मोटर परिवहन शाखा व लिपिक संवर्ग के अधिकारी/ कर्मचारी शामिल रहें।
- पुलिस महानिरीक्षक द्वारा स्वयं भी अलग-अलग टुकड़ियों के नजदीक जाकर राजपत्रित अधिकारियों से अपने समक्ष स्क्वाड को कमाण्ड कराया गया।
- सहायक पलिस अधीक्षक मीनाक्षी गुप्ता व रोहित सिंह सजवाण व प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी व सुरेन्द्र नाथ यादव द्वारा की गई।
कमांड की कार्रवाई से नाराज आईजी ने एसएसपी को फटकारा
- कमाण्ड की कार्यवाही से पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को निर्देशित किया कि उपरोक्त अधिकारियों को लगातार परेड में उपस्थित कराते हुये अभ्यास करायें।
- अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी बीकेटी तनु उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अवनीश मिश्रा द्वारा सही ढंग से कमाण्ड किये जाने पर उनकी तारीफ की गयी। आरटीसी की महिलाओं की एक टोली का turn out अच्छा पाया गया।
- परेड के मार्च के दौरान आपस में बातचीत करने व सही तरीके से मार्चपास्ट न करने पर गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नियमित परेड संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
- इसके बाद परेड ग्राउन्ड में ही लिपिकीय संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने पूर्व में पुलिस कार्यालय के अकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिये गये आदेशों/निर्देशों के अनुपालन के विषय में जानकारी ली गयी।
- उनको यह भी हिदायत दी गयी कि पूर्व में घोषित पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ, परिक्षेत्र द्वारा 15 दिवस उपरान्त किये जाने वाले पुर्ननिरीक्षण के पूर्व मन लगाकर कार्य करते हुए अपनी समस्त लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण कर लें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#A Satish Ganesh
#AUKH Observation
#Chhapa
#ig ne police mukhyalay me mara chhapa
#IG Zone Lucknow
#IG zone visit reserve Police Line lucknow
#Lucknow Police
#photo
#Police Headquarters
#Police Office
#police office me ig ka chhapa
#Red
#UP Police
#Video
#आईजी जोन लखनऊ
#ए सतीश गणेश
#औचक निरिक्षण
#औचक निरीक्षण
#छापा
#पुलिस ऑफिस
#पुलिस कार्यालय
#पुलिस मुख्यालय
#यूपी पुलिस
#रेड
#लखनऊ पुलिस
#साप्ताहिक परेड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.