लखनऊ मेट्रो प्राथमिक खंड के सबसे बड़े चारबाग मेट्रो स्टेशन व श्रंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक का प्रबंध निदेशक ने शनिवार को निरीक्षण किया। लखनऊ मेट्रो के मुख्य स्टेशन के रुप मे कहे जाने वाले चारबाग का मेट्रो स्टेशन आने वाले समय मे सबसे अधिक आवागमन वाला स्टेशन होगा।
देखिये यह खास तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”67238″]
यात्रियों की सुविधा अनुसार तैयार किया गया खाका
- इस प्रकार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने रुट को तैयार किया है।
- जिनमें से रेड लाइन मुंशी पुलिया तक जायेगी साथ ही ब्लू लाइन वसंतकुंज तक जायेगी।
- जिसके लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन पर एलएमआरसी द्वारा अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ओटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, इन सभी मशीनो की टेस्टिग पूरी करने के साथ ही पूर्ण रुप से उपयोग के लिए तैयार है और चारबाग स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर जल्द तैनात किये जायेगें।
स्टेशन पर लगाई जा चुकीं मशीने
- इसके बाद एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आलमबाग मेट्रो स्टेशन का निरिक्षण किया इस स्टेशन पर लगभग सभी प्रकार की मशीने लगायी जा चुकी है।
- टिकट काउंटर व कस्टमर केयर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है।
- शेष बचे हुए फिनिशिंग कार्यो को जल्द से जल्द करने को कहा है।
- अंततः प्रबंध निदेशक व उनकी टीम श्रंगारनगर मेट्रो स्टेशन निरीक्षण करने पहुंची यहां पर प्रबंध निदेशक ने मेट्रो आर्किटेक्ट के साथ काॅनकोर्स सेक्शन में चल रहे शाॅपिंग एरिया के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
- वहीं दूसरी तरफ सुबह 8 बजे से मेट्रो रेल की सिंग्नलिंग की टेस्टिंग नियंत्रित रुप से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच शाम तक अपनी पूर्ण रफ्तार में दौड़ा कर की गयी।