Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में सपा खेल सकती है जाति कार्ड

akhilesh yadav statement

akhilesh yadav statement

उत्तर प्रदेश के कई चुनावों में लगातार समाजवादी पार्टी को हार मिल रही है। इससे उबरते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। ख़ास तौर पर गोरखपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव सपा-भाजपा दोनों के लिए जीतना साख का सवाल बन गया है। हालाँकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में मुमकिन है कि दोनों पार्टियां यहाँ पर जातिकार्ड खेलते हुए ही प्रत्याशी का चुनाव करेंगी जिसके बाद कई बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी। यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से सपा की भविष्य की स्थिति काफी हद तक साफ़ हो जायेगी।

सपा के प्रत्याशी लगभग हैं फाइनल :

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने दोनों उपचुनावों में पार्टी प्रत्याशी के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। साथ ही 1-2 दिनों में सपा की तरफ से इन नामों का ऐलान किये जाने की भी उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के बेटे संतोष निषाद को उतारा जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो उन्हें निषाद पार्टी के साथ ही पीस पार्टी समेत कई अन्य छोटे दलों का समर्थन मिल सकता है। इसके अलावा फूलपुर उपचुनाव में नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल के नाम की घोषणा की जा सकती है। हालाँकि अभी तक इस मामले में सपा की तरफ से आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकी है।

 

ये भी पढ़ें : आरोप: राम मंदिर के लिए मस्जिद शिफ्ट करने के बदले नदवी ने मांगे 5000 करोड़

Related posts

बोर्ड परीक्षाएं नहीं दे पायेंगे 836 मदरसों के छात्र

Divyang Dixit
7 years ago

ट्रैक्टर के नीचे दबकर किशोर की दर्दनाक मौत। ट्रैक्टर पर चढ़ते समय हुआ हादसा। मानिकपुर कोतवाली के आलापुर बाजार के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- वित्त मंत्री जेटली को बधाई, बजट में किसानों का विशेष ध्यान, सिंचाई के क्षेत्र में बहुत पैसा मिला है, सभी फसलों पर समर्थन मूल्य मिलेगा, बजट में गांव को जगह दी गई, किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास, 24 में 8 मेडिकल कॉलेज यूपी को मिलेंगे, हर गरीब को आवास देना सराहनीय, मुफ्त गैस कनेक्शन से महिला को लाभ, गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन सराहनीय, बजट का स्वागत करते हैं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version