सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनका सरकारी आवास खाली करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद सभी पूर्व सीएम अपना सरकारी बंगला छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने की तैयारियों में लग गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने अपने लिए नया घर राजधानी लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी में ढूंढ लिया है। हालाँकि अखिलेश यादव का घर अभी तक तैयार नहीं हुआ है। उसमें काफी काम बाकी है जिसके कारण वे पूरे परिवार संग इन दिनों VVIP गेस्ट हाउस में रह रहे हैं। इस बीच मुलायम सिंह यादव का घर तैयार हो चुका है और उन्होंने इसमें गृह प्रवेश भी कर लिया है।
नए घर में शिफ्ट हुए मुलायम :
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने नए घर में शिफ़्ट हो गए हैं। मुलायम ने विधिवत पूजा पाठ के बाद गृह प्रवेश किया है। राजधानी लखनऊ में अब उनका नया पता C-3/13 अंसल गोल्फ़ सिटी हो गया है। हालाँकि ये किराए का घर है या उन्होंने इसे ख़रीदा है, इस बात का पता नहीं चल पाया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के सभी पूर्व सीएम को सरकारी बंगला ख़ाली करना पड़ा था। यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी घर मिलने का क़ानून रहा है लेकिन अदालती फ़रमान के बाद मुलायम ने 2 जून को अपना सरकारी मकान छोड़ दिया था।
इसके बार मुलायम दिल्ली में अपने घर चले गए और लखनऊ में उनका अंसल सिटी वाला मकान तैयार होता रहा। मुलायम के करीबी सपा सांसद संजय सेठ ने उन्हें ये घर दिलाया है।
23 सालों तक सरकारी आवास में रहे मुलायम :
लखनऊ के 5 विक्रमादित्य मार्ग के सरकारी बंगले में मुलायम सिंह यादव 23 सालों तक रहे हैं। राजनीति से लेकर निजी ज़िंदगी के कई उतार चढ़ाव उन्होंने उसी बंगले में देखे हैं।
अपना सरकारी बंगला बचाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी लेकिन उनकी कही बात CM ने नहीं मानी।