उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित टाइगर रिज़र्व में वन कर्मियों के पास जल्द वायरलेस हैंडसेट देखने को मिलेगा. साथ ही पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की वन चौकियों और वाच टावरों को वायरलेस से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.
वनकर्मी की मौत के बाद वायरलेस से जोड़े जा रहे हैं वाच टावर-
- यूपी के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में कुछ दिन पहले एक आदमखोर बाघ द्वारा किये गए हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई थी.
- इस हमले में बाघ ने वनकर्मी ताराचंद के शरीर के 3/4 हिस्से को खा लिया था.
- आदमखोर बाघ में इस हमले के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम है.
- इस हमले के बाद से वनविभाग अपनी चौकियों और वाच टावरों को और अधिक सुरक्षा बनाने में लगा हुआ है.
- जिसके लिए वनविभाग हर वाच टावर को वायरलेस से जोड़ने के साथ उनपर चार वनकर्मीयों की तैनाती की तैयारी कर रहा है.
- वन संरक्षक वीके सिंह ने बताया की यहाँ 52 बीट हैं.
- जिनमे 104 वनकर्मी तैनात हैं.
- उन्होंने बताया की हर वाच टावर पर 4 वनकर्मी तैनात रहेंगे.
- उन्होंने ये भी बताया की करीब 46 वन चौकियां और वाच टावर ऐसे हैं जो वायरलेस से अभी भी नही जुड़े हैं.
- इन सभी को वायरलेस से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
- गौरतलब हो की वन क्षेत्रों में अक्सर मोबाइल नेटवर्क न होने से बात करना संभव नही हो पाता.
- जिसके चलते यहाँ किसी भी समय सूचना देने के लिए वायरलेस उपकरणों की खास आवश्यकता है.
- गौरतलब हो की फैसिलिटी के नाम पर इन वन कर्मियों के पास सिर्फ एक डंडा ,टार्च और साइकिल ही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#forest checkposts
#forest watch towers
#pilibhit tiger reserve
#tiger protection
#Uttar Pradesh
#Wildlife protection
#Wildlife protection alert
#उत्तर प्रदेश
#टाइगर रिज़र्व
#टाइगर संरक्षण
#पीलीभीत
#पीलीभीत टाइगर रिज़र्व
#वन कर्मी
#वन विभाग
#वन संरक्षण
#वनविभाग
#वायरलेस
#वायरलेस उपकरणों
#वायरलेस हैंडसेट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....