पीलीभीत के देवहा नदी पर मानकों के विपरीत धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. इस मामले में पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबू राम पासवान के बेटे ने बालू खनन का ठेका ले रखा है. वहीं शहर विधान सभा से बीजेपी विधायक संजय गंगवार के छोटे भाई और प्रतिनिधि विजय गंगवार से उनका विरोध चल रहा हैं.
भाजपा विधायक ने ठेकेदार से मांगी रंगदारी:
दरअसल चार माह पहले देवहा नदी पर हो रहे बालू खनन के लिए बडे ठेकेदार दलजिन्दर सिंह बाजबा व अनिल अग्रवाल ने ठेका लिया था.
पीलीभीत की पूरनपुर विधान सभा के बीजेपी विधायक बाबू राम पासवान ने तो जैसे तैसे अपने बेटे रितुराज को ठेके में एडजस्ट करवा दिया लेकिन शहर विधान सभा के बीजेपी विधायक संजय गंगवार के हाथ खाली रह गये.
जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों भाजपा विधायकों में संघर्ष शुरू हो गया. पहले तो संजय गंगवार ने ठेकेदार को फोन पर रंगदारी मांगने की कोशिश की.
उसके बाद ठेकेदार को जान से मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं भाजपा विधयाक ने अपने छोटे भाई विजय गंगवार को भेज खनन स्थल पर जमकर हंगामा भी करवाया।
जान से मारने की दी धमकी:
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें