उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 16 अक्टूबर से पूर्वांचल के चार दिवसीय दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुँच चुके हैं। अपने पूर्वांचल दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 643 करोड़ की करीब 66 परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को देंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाने का भूमिपूजन किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी पिपराइच(pipraich sugar factory) पहुंचे थे।
पिपराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(pipraich sugar factory):
गन्ना किसान तबाही की तरफ जा रहा था(pipraich sugar factory):
- दीवाली से पहले सरकार की तरफ से पिपराइच चीनी मिल दीवाली का तोहफ़ा है,
- गन्ना किसान तबाही की तरफ जा रहा था,
- राजनीति में जब आदर्श नही रहते हैं तो सत्ता भोग की वस्तु बनकर रह जाती है,
- तब नुकसान आम आदमी का होता है,
- आदर्शों की राजनीति में भाई भतीजावाद नही होता है,
- यूपी की राजनीति का केंद्र किसान, गांव, गरीब महिलाओं बच्चों के कल्याण का क्रम होगा,
चीनी मिल से 700 लोगों को रोजगार(pipraich sugar factory):
- पिपराइच चीनी मिल से 700 लोगों को नौकरी मिलेगी,
- 25 हज़ार किसान लाभ पाएंगे,
- केंद्र की UPA सरकार हमने देखी हर दिन घोटाला होता था,
- अगले हफ्ते में बिजनौर में डिस्टलरी का उद्घाटन करना है,
- बस्ती चीनी मिल को शुरू करना है,
- पिछली सड़कर ने प्रदेश का बेड़ा गर्ग कर दिया,
- केंद्र सरकार से मदद इज़लिये नही की क्योंकि क्रेडिट नही देना चाहते थे,
- अपने विकास के लिए पिछली सरकार के लोग लगे रहे,
समाजवादी पार्टी पर हमला(pipraich sugar factory):
- सीएम योगी ने अखिलेश सरकार और निशाना साधा और कहा कि, उनकी राजनीति में आदर्श और नैतिकता नही थी,
- परिवारवाद को आगे बढ़ाया,
- बसपा के समय केवल 1 वाद तक सिमट गई राजनीति,
- यूपी को नोचा है पिछली सरकार के लोगों ने,
यहाँ के लोगों का कर्ज उतारने आया हूँ(pipraich sugar factory):
- 7 महीने में एक दंगा नहीं हुआ,
- गोरखपुर में अब गैस पाइप से गैस सप्लाई की जाएगी,
- खनन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है,
- बालू, गिट्टी मोरंग के दाम कम हो जएँगे महीने के आखिरी तक,
- 20 हज़ार करोड़ किसानों के कर्ज माफी के लिए दिए जा चुके हैं,
- कर्ज माफी योजना के तीसरे चरण का को आज शुरू किया जएगा,
- 21 चीनी मिलों को बेचने वालों के खिलाफ जल्दी कार्यवाई की जयेगी,
- 5 बार यहां सांसद चुना गया उस कर्ज को उतारने आया हूँ।
ये भी पढ़ें: पिपराइच: गन्ना किसानों को CM योगी की सौगात
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें