प्रदेश सरकार लाख दावे कर ले कि, अधिकारियों पर लगाम लग रही है और कार्यो में गुणवत्ता पर खास नजर है पर ऐसा होता हकीकत में नजर नही आ रहा है। जनपद ग़ाज़ीपुर में बनी एक बाईपास सड़क जो कि, 1 करोड़ 60 लाख की लागत से बनी, पर बनने के 15 दिन बाद ही उखड़ने लगी।
सड़क की होगी जांच:
- अटवा पुल के बगल में बनी बाईपास सड़क की जो कि, राष्ट्रीय जनपद ग़ाज़ीपुर का अटवा मोड़ पुल कुछ दिनों पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था।
- पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से इसपर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था।
- कुछ दिनों पूर्व पुल की मरम्मत करके इसपर आवागमन तो चालू कर दिया गया पर भारी वाहनों का प्रवेश इस पुल पर प्रतिबंधित कर दिया गया।
- ये पुल ग़ाज़ीपुर को बिहार से जोड़ता है जिसकी वजह से आमजन को परेशानी का सामना कर पड़ रहा था।
- इसे देखते हुये एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी और पुल के बगल में नीचे से एक सड़क का निर्माण राष्ट्रीय मार्ग लोकनिर्माण विभाग की ओर से कराया गया।
- इस रोड के बनाने में 1 करोड़ 60 लाख की लागत आयी।
- इस रोड को बनने से आमजन को इस बात की खुसी हुई कि, अब उन्हें आवागमन में परेशानी नही होगी पर बनने के 15 दिनों बाद उखड़नी शुरू हो गयी।
- जब सड़क निर्माण हुई इस अनियमितता पर जिलाधिकारी से बात की गयी तो उनका कहना था कि, मुझे ये सूचना मिली थी कि ये जो सड़क बनी है वो क्षतिग्रस्त हो गयी है पर यदि घटिया निर्माण की बात आ रही है तो इसकी जांच करायी जायेगी और कार्यवाही की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें