केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दिल्ली में UPPCL की बैठक की. बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने पॉवर कारपोरेशन के अफसरों और ठेकेदारों की जमकर क्लास ली. उन्होंने रिश्वतखोर अफसरों और ठेकेदारों को लताड़ते हुए सधारने की चेतावनी भी दी.
यूपी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी बैठक में मौजूद-
- आज दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने UPPCL की बैठक की.
- इस बैठक में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे.
- बैठक के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने पॉवर कारपोरेशन के अफसरों और ठेकेदारों को जमकर लताड़ा.
- इसके साथ ही उन्होंने ने रिश्वतखोर अफसरों और ठेकेदारों को सधारने की चेतावनी भी दी.
- सधारने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा या तो सुधर जाओ या ठेका छोड़ दो या नौकरी से इस्तीफा दे दो.
- उन्होंने अफसरों से कहा रिश्तेदारों और जानने वालों के काम करना तुरंत बंद कर दें.
- पीयूष गोयल ने कहा अगर कोई किसी से रिश्वत में एक रूपए की चाय भी पीता हुई मिला तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
- इसके अलावा उन्होंने सभी को सरकार की नई नीतियों पर काम करने की भी ताकीद दी.