उत्तर प्रदेश में 11 फ़रवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान किया जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने में लगी हुई हैं. आज राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला किया.उन्होंने कहा की बीजेपी के नेताओं के बयान बेहद शर्मनाक है.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बनेगी बात-पीएल पुनिया
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
- प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला.
- पीएल पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता के अहंकार में जीते हैं.
- यही नही बीजेपी ने बयानों को भी पुनिया ने आड़े हाथों लिया.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के बयान शर्मनाक है.
- सपा कांग्रेस के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियाँ एक साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं.
- ऐसे में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस-सपा का घोषणा पत्र जारी हो चुका है.
- जिसके बाद जल्द ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात बनेगी.
ये भी पढ़ें :डिम्पल ने कानपुर में लगाई वादों की झड़ी, भाजपा पर किया करारा प्रहार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें