Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खुद के खेत में पौधारोपण करने पर सरकार उठाएगी खर्चा

plant trees in own fields government will bear expenses

plant trees in own fields government will bear expenses

उत्तर प्रदेश में अब मजदूरों द्वारा किये जाने वाले पौधारोपण का खर्चा अब सरकार उठाएगी. यूपी सरकार अब मनारेगा में काम करने वाली महिलाओं और मजदूरों को उनके खेत पर किये गए पौधारोपण का खर्चा देगी.

इस योजना के तहत मनारेगा में काम करने वाले मजदूर अपने खेत के मेढ़ो पर पौधा लगा सकते हैं.

अभियान का संचालन खुद जिलाधिकारी करेंगे:

पौधारोपण अभियान के तहत यह योजना बनायीं गयी है. मजदूरों के लिए इस योजना के चलते विशेष इंतजाम भी किये गए हैं. इस अभियान का संचालन खुद जिलाधिकारी करेंगे.

डीएफओ एनके सिंह ने बताया कि इस सत्र में होने वाले पौधरोपण में किसानों को भी शामिल करके उनकी आय को दोगुनी करने का फैसला हुआ है. अभियान की मॉनीटरिंग डीएम करेंगे और जिला समन्वयक मनरेगा इसके नोडल अधिकारी होंगे. डीएफओ ने बताया कि सामुदायिक वानिकी योजना से इतर दो अलग योजनाएं इस बार लागू की जा रही हैं.

यूपी सीएम मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना:

इस योजना के तहत मनारेगा में काम करने वाले मजदूर अपने खेत के मेढ़ो पर पौधा लगा सकते हैं और सरकार इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से 175 रूपए देगी. योजना के तहत मनरेगा जॉब कॉर्ड धारक व महिलाएं अपनी बंजर, ऊसर अथवा वर्ष भर खाली पड़ी रहने वाली जमीन पर सरकारी मदद से पौधरोपण कर सकेंगे। यह पौधे खेतों की मेढ़ों पर भी लगा सकते हैं। यह लोग अपनी जमीन पर खुद ही गड्ढा खोंदेगे.

जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 70 हजार के अनुसार पूरे जिले में 10 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधे लगाने से लेकर खेत की सुरक्षा और कटीले तारों तक का खर्चा खुद सरकार उठाएगी.

सामुदायिक वानिकी योजना:

इसके तहत वन विभाग सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर पौराणिक व पर्यावरण की शुद्धता में लाभकारी प्रजाति पारिजात, रुद्राक्ष, बरगद, पीपल, नीम, जामुन, अर्जुन, बेल के पौधे लगाएगा। इस वर्ष का लक्ष्य आठ लाख 56 हजार पौधरोपण का है.

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आगरा: अधूरी परियोजनाओं की बीच शाह-योगी का मिशन 2019

Related posts

NHRM: प्रदीप शुक्ला की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज!

Divyang Dixit
7 years ago

जानें किस जिले के डीएम ने दिए निर्देश अनफिट वाहनों का संचालन रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने का आदेश।

Desk
2 years ago

प्रतापगढ़ : केरल बाढ़ आपदा सहयोग धनराशि छात्रों से की गई एकत्रित

Short News
6 years ago
Exit mobile version