Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खुद के खेत में पौधारोपण करने पर सरकार उठाएगी खर्चा

उत्तर प्रदेश में अब मजदूरों द्वारा किये जाने वाले पौधारोपण का खर्चा अब सरकार उठाएगी. यूपी सरकार अब मनारेगा में काम करने वाली महिलाओं और मजदूरों को उनके खेत पर किये गए पौधारोपण का खर्चा देगी.

इस योजना के तहत मनारेगा में काम करने वाले मजदूर अपने खेत के मेढ़ो पर पौधा लगा सकते हैं.

अभियान का संचालन खुद जिलाधिकारी करेंगे:

पौधारोपण अभियान के तहत यह योजना बनायीं गयी है. मजदूरों के लिए इस योजना के चलते विशेष इंतजाम भी किये गए हैं. इस अभियान का संचालन खुद जिलाधिकारी करेंगे.

डीएफओ एनके सिंह ने बताया कि इस सत्र में होने वाले पौधरोपण में किसानों को भी शामिल करके उनकी आय को दोगुनी करने का फैसला हुआ है. अभियान की मॉनीटरिंग डीएम करेंगे और जिला समन्वयक मनरेगा इसके नोडल अधिकारी होंगे. डीएफओ ने बताया कि सामुदायिक वानिकी योजना से इतर दो अलग योजनाएं इस बार लागू की जा रही हैं.

यूपी सीएम मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना:

इस योजना के तहत मनारेगा में काम करने वाले मजदूर अपने खेत के मेढ़ो पर पौधा लगा सकते हैं और सरकार इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से 175 रूपए देगी. योजना के तहत मनरेगा जॉब कॉर्ड धारक व महिलाएं अपनी बंजर, ऊसर अथवा वर्ष भर खाली पड़ी रहने वाली जमीन पर सरकारी मदद से पौधरोपण कर सकेंगे। यह पौधे खेतों की मेढ़ों पर भी लगा सकते हैं। यह लोग अपनी जमीन पर खुद ही गड्ढा खोंदेगे.

जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 70 हजार के अनुसार पूरे जिले में 10 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधे लगाने से लेकर खेत की सुरक्षा और कटीले तारों तक का खर्चा खुद सरकार उठाएगी.

सामुदायिक वानिकी योजना:

इसके तहत वन विभाग सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर पौराणिक व पर्यावरण की शुद्धता में लाभकारी प्रजाति पारिजात, रुद्राक्ष, बरगद, पीपल, नीम, जामुन, अर्जुन, बेल के पौधे लगाएगा। इस वर्ष का लक्ष्य आठ लाख 56 हजार पौधरोपण का है.

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आगरा: अधूरी परियोजनाओं की बीच शाह-योगी का मिशन 2019

Related posts

लखनऊ: राजभवन के पास दिनदहाड़े युवक की कैश वैन लूट के दौरान गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

UPPCL ने 48 घंटों में बदले कुल 1518 ख़राब ट्रांसफार्मर!

Divyang Dixit
7 years ago

एसएसपी मंज़िल सैनी ने खुद सम्भाली चेकिंग की कमान, कचहरी में एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने की सघन चेकिंग अभियान, कचहरी में आने जाने वालों की ली जारही है तलाशी, कचहरी में होती है आपराधिक घटाए, पेशी पर आए बदमाश करा देते है घटना, एसएसपी मंज़िल सैनी को लगातार मिल रही जानकारी के बाद खुद सम्भाला मोर्चा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version