[nextpage title=”Depositing unaccounted money” ]

नोटबंदी के बाद बैंको के बाहर लंबी कतारें लगी हुईं हैं। लोग नोट जमा करने और बदलवाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में अगर आप ने चंद पैसों के लालच में अगर अपनी आईडी से नोट बदले या फिर अपने खाते में किसी दूसरे का पैसा जमा किया तो आप को 7 साल तक की जेल भी हो सकती है।

अगले पेज पर पढ़िए पूरी खास खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”Depositing unaccounted money” ]

न करें यह काम

  • अपनी आईडी पर किसी दूसरे के नोट न बदलें।
  • अपने खाते में किसी दूसरे का पैसा न डालें।
  • किसी दूसरे का पैसा लेकर भी न चलें।
  • पैसों के लालच में दलालों के बहकावे न आयें।
  • 500 और 1000 हजार के पुराने नोट लेने से बचें।

ऐसे शिकंजे में फंस सकते हैं आप

  • सभी बैंक नोट बदलने और पैसे जमा करने वालों की वीडियो रिकार्डिंग कर रहे हैं।
  • बैंक नोट बदलते समय उंगली में स्याही भी लगा रहे हैं।
  • आप ने कितने बार अपनी आईडी से नोट बदले इसका भी बैकों के पास रिकार्ड है।
  • इनकम से ज्यादा पैसे जमा करने पर भी बैंक की नजर आप पर है।
  • अगर आप ने अपने खाते में किसी दूसरे का पैसा जमा किया तो 7 साल तक की जेल हो सकती है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें