उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के निकट रविवार सुबह तड़के करीब 3:10 बजे पुखरायां स्टेशन पर पटना से इंदौर जा रही पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) की 14 बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। इस भीषण ट्रेन हादसे में 131 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में ट्रेन के तीन कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। हादसे के बाद अपनों से बिछड़े लोगों की असली तस्वीरें छोड़कर लोग सीरिया तक की फोटो को कानपुर रेल हादसे में बिछड़े लोगों की फोटो बताकर सोशल मीडिया की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।
विदेशी फोटो को बता रहे कानपुर रेल हादसे के बिछड़े
- जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- वह कानपुर रेल हादसे में बिछड़े मासूमों की नहीं बल्कि सीरिया की है।
- इस वायरल तस्वीर की असलियत Uttarpradesh.org ने दिखाई है।
- यह फोटो सोशलमीडिया (व्हाट्सएप्प, फेसबुक और ट्वीटर) पर वायरल हो रही है।
- कृपया ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया की गरिमा को देखते हुए वायरल न करें।
- किसी भी फोटो और खबर को पोस्ट करने से पहले सम्बंधित अधिकारी से पुष्टि जरूर कर लें।
- क्योकि आप की पोस्ट से पूरा प्रशासन परेशान हो जाता है।