वाराणसी दौरे आ रहे पीएम मोदी वाराणसी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुग़लसराय के नए नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जक्शन की घोषणा करेंगे .
अपने डेढ़ सौ साल से अधिक के जीवन काल में कई महत्वपूर्ण घटनाओ का गवाह रहा मुग़लसराय कुछ घंटे बाद वर्तमान से भूतपूर्व हो जाएगा.
मुगलसराय जंक्शन का नाम अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हो चुका है.
मुग़लसराय रेल मंडल के अधिकारी रात भर स्टेशन के मुख्य द्वार सहित स्टेशन परिसर में नए नाम का ग्लो साइन बोर्ड लगाते रहे.
राज्य सरकार ने पिछले साल जून में उपध्याय के बाद मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने का फैसला किया था, जो वर्ष 1 9 68 में रहस्यमय परिस्थितियों में स्टेशन के पास मृत पाये गये थे.
पीएम की घोषणा का अभी इन्तजार किया जा रहा है. नए नाम के बोर्ड अभी अधिकारिओं द्वारा ढककर रखा जा रहा है.
मालूम हो, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Chandauli News
किसानों ने हमें समझा और बिना आंदोलन के अपनी ज़मीन दी- अखिलेश यादव
Live: पिछली सरकारों ने ढेले भर भी काम नहीं किया- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा