उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 29 जून को राजधानी लखनऊ स्थित जियामऊ पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना(PM awas yojna urban) के तहत बने मॉडल भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LDA के मॉडल आवासों को रिजेक्ट करते हुए SUDA के आवासों को मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना(PM awas yojna urban):
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियामऊ पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने मॉडल आवासों का निरीक्षण किया।
- गौरतलब है कि, केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के फ़ॉर्मूले के साथ आगे बढ़ रही है।
- इसी क्रम में पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े वर्ग मध्यम वर्ग की सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए योजना बनायी है।
- जिसमें सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए सस्ता घर मुहैया कराने की शुरुआत कर दी है।
- मोदी सरकार 2022 तक ‘सभी को घर’ का लक्ष्य लेकर चल रही है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन(PM awas yojna urban):
- प्रधानमंत्री आवास योजना देश के सबसे बड़े वर्ग मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनायी गयी है।
- जिसके तहत आवेदक पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- गौरतलब है कि, सिर्फ शहरी क्षेत्रों के आवासों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा रखी गयी है।
- ज्ञात हो कि, शहरी क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू हो चुकी है।
- ऑनलाइन आवेदन करने वालों को एक मामूली शुल्क चुकाना होगा।
- जिसके लिए सरकार द्वारा पूरे देश में कुल 60 हजार कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं।
- जहाँ सिर्फ 25 रुपये के शुल्क पर फॉर्म भरा जा सकता है।
1 साल में 11 लाख शहरी गरीबों को मकान(PM awas yojna urban):
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 1 सालों में 11 लाख शहरी गरीबों को मकान उपलब्ध हो चुके हैं।
- वहीँ कॉमन सर्विस सेंटर्स पर भरे जाने वाले फॉर्म की रसीद भी दी जाएगी।
- रसीद पर आवेदक की फोटो भी लगी होगी।
- इसके साथ ही रसीद के जरिये आवेदक अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति भी जान सकता है।
- आधार कार्ड न होने की स्थिति में पूरे वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी आवेदन कर सकेंगे।
योजना की प्रमुख शर्तें(PM awas yojna urban):
- पीएम आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वर्ग के लोगों के लिए लागू की गयी है।
- योजना की शर्तों के मुताबिक, आवेदक की सालाना तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- सरकार की ओर से गरीबों को कम ब्याज दर पर और सब्सिडी के साथ होम लोन दिया जायेगा।
- साथ ही लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- वरना आवेदक योजना का लाभ नहीं उठा पायेगा।
- इसके अलावा लाभार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य को सरकार की तरफ से किसी वित्तीय मदद का लाभ न मिला हो।
- आवेदन घर की महिला के नाम पर ही किया जा सकेगा।
- साथ ही साथ आवेदक की उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- वहीँ गरीबों को मिलने वाले होम लोन पर सिर्फ 6.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज लगता है।
- जिसे चुकाने की अवधि 15 साल है।
- गौरतलब है कि, इस योजना के तहत बनने वाले आवासों का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर होगा।
EWS और LIG श्रेणी में बांटे जायेंगे आवेदक(PM awas yojna urban):
- सरकार की इस योजना के तहत आवेदकों को दो श्रेणी EWS और LIG में बांटा जायेगा।
- EWS श्रेणी में उन परिवारों को शामिल किया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होगी।
- वहीँ LIG श्रेणी में उन लोगों को रखा जायेगा जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होगी।
आवेदन करने की प्रक्रिया(PM awas yojna urban):
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए http://pradhanmantriawasyojna.com/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के दायीं तरफ एक ऑनलाइन फॉर्म दिखेगा।
- जिसमें अपना नाम, पता, फोन नंबर आदि के बारे में जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: क्लार्क अवध में आयोजित कार्यशाला में शिरकत सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें