पीएम ने रायबरेली को कुछ नहीं दिया बल्कि जो मिलना था वह भी छीन लिया: राहुल गाँधी
अमेठी दौरे के दौरान एक जनसभा में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सरकार की नाकामयाबी व कमियां गिनाई। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी व रायबरेली से मेरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। मैं कहीं भी जाऊं यहां के लिए ही काम करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि भाजपा ने अमेठी- रायबरेली को कुछ दिया नहीं बल्कि जो था वह भी छीन लिया।
- यहां हाईवे बनने वाले थे, नहीं बने।
- फूड पार्क बनने वाला था वो भी नहीं बना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते है झूठ: राहुल गाँधी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। वह पहले भगवान का नाम लेते हैं और फिर झूठ बोलते हैं। न नौकरी दी और न ही 15 लाख रुपये किसी को दिये। राहुल गांधी ने जनता से कहा कि अब जब भाजपा के लोग यहां आएं तो उनसे कहिए कि आपको अपने प्रधानमंत्री पर शर्म आनी चाहिए।
- राहुल गांधी ने कहा कि हमारी केंद्र में सरकार बनी तो अमेठी व रायबरेली का विकास करेंगे।
- उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी में पूरे दम से लड़ेगी।
- हम मायावती जी, अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते हैं
- लेकिन अपनी विचारधारा के लिए लड़ेंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें