Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ख़ास है, क्योंकि पीएम इस दौरे के दौरान न केवल कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का भी हिस्सा बनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व पीएम आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ:

राजधानी में स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई है. इसकी शुरुआत कल से हुई है. इस कार्यशाला में देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिन किया था. पीएम मोदी भी इस कार्यशाला में आज शामिल होंगे.

वहीं पीएम मोदी दो दिन के लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे.

‘ट्रांसफॉर्मिंग अरबन लैंडस्केप’

प्रधानमंत्री शनिवार शाम को लखनऊ पहुंचेंगे और ‘ट्रांसफॉर्मिंग अरबन लैंडस्केप‘ नामक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम नगर विकास से जुड़ी सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), ‘अटल मिशन फॉर रीजुवेनेशन ऑफ अरबन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) और स्मार्ट सिटीज मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित किया जाएगा.

नगर विकास विभाग की प्रदर्शनी:

वहीं पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की योजनाओं वाली एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. इसके अलावा वह हर राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 35 लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक हासिल करेंगे.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी:

बता दें कि पीएम मोदी राजधानी में रात्रि प्रवास नहीं करेंगे. आज रात कार्यक्रमों के समाप्त होने के बाद वे वापस दिल्ली लौट जायेंगे. जिसके बाद अगले दिन फिर लखनऊ आएंगे और ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह करीब 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पेटीएम, गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बी.एल. एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एण्ड कैरी, पीटीसी इण्डस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत विभिन्न समूहों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि इन कम्पनियों ने प्रदेश में निवेश के लिये दिलचस्पी दिखायी थी.

PM मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने की बैठक

Related posts

वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग द रीट्रिट’ सेरेमनी पर ‘जय हिंद’ की गूंज से हिल गया पाकिस्तान

Sudhir Kumar
6 years ago

यहाँ कभी भी हो सकता है स्वाइन फ्लू जांच किट का अभाव!

Vasundhra
7 years ago

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अयोध्या की एडीजे प्रथम अदालत में एक और प्रकीर्णवाद दर्ज हो गया है।

Desk
3 years ago
Exit mobile version