Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

29 जुलाई को PM मोदी लखनऊ में करेंगे बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जुलाई बैक टू बैक उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में जुलाई के अंत में पीएम मोदी राजधानी लखनऊ के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी अपने लखनऊ दौरे के दौरान इन्वेस्टर्स समिट में किए गए एमओयू से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी स्मार्ट सिटी, अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) में बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी करेंगे. 

इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास:

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हर तरीके से जनता और अपने कार्यकर्ताओं से जुड़ने के प्रयास में लग गयी हैं. खुद पीएम मोदी लगातार यूपी के दौरों पर हैं. कभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तो कभी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कम्पनी का उद्घाटन करके और कभी यूपी बिहार के लिए पहले बड़े कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करके.

इसी कड़ी में पीएम मोदी एक और अहम् कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. यूपी में फरवरी में हुए इन्वेस्टर्स समिट में किए गए एमओयू से जुड़े प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 29 जुलाई को लखनऊ आ रहे हैं.

टिकट कटने के डर से कई BJP सांसद ज्वाइन कर सकते हैं बसपा

फरवरी में समिट के दौरान निवेशकों ने प्रदेश सरकार के साथ 4.68 हजार करोड़ के एमओयू किए थे. बताया गया कि इनमें से करीब 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने से लेकर विभिन्न तरह की स्वीकृतियां व अनापत्तियां ले ली गई हैं।

चूंकि प्रधानमंत्री इन्वेस्टर्स समिट में आए थे इसलिए सरकार चाहती है कि इतने बड़े निवेश से जुड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी उन्हीं के हाथों कराया जाए।

पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में जितना निवेश पांच वर्ष में हुआ है, उससे अधिक राशि से जुड़े निवेश प्रोजेक्ट का एक साथ शिलान्यास करवाकर सरकार बड़ा संदेश देना चाहती है। सरकार के स्तर से शिलान्यास के लिए काफी दिनों से पीएम का समय लेने का प्रयास चल रहा है।

योजनाओं के लिए बेहतर काम करने वालों को करेगे पुरस्कृत:

पीएम मोदी 29 जुलाई को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्मार्ट सिटी, अमृत और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) में बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी करेंगे. इस दौरान उनके कार्य्रकम में देशभर के 600 लोग शामिल होंगे.

इतना ही नहीं पीएम मोदी प्रदेश के सभी मेयरों को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे.

PM के दौरे से पहले आजमगढ़ जाएंगे CM योगी संग BJP प्रदेश अध्यक्ष

Related posts

चरवा थाना इलाके के जलाल पुर शाना गांव में किशोरी ने लगाई फाँसी, घर वालों ने आनन फानन में अस्पताल में कराया भर्ती, किशोरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, परिवार में मचा कोहराम पुलिस को बगैर सूचना दिए किया अंतिम संस्कार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

वाराणसी :प्रवासी भारतीय दिवस में कई लोगों की जुटने की है उम्मीद

UP ORG Desk
6 years ago

Jaunpur: हौसला बुलंद बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या,जाँच में जुटी पुलिस

Desk
4 years ago
Exit mobile version