प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे थे, पीएम मोदी बहराइच में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, अत्यधिक कोहरे के चलते पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर बहराइच में नहीं उतर पाया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने लखनऊ से फोन पर बहराइच में जनसभा को संबोधित किया।
सरकार कालेधन वालों के पीछे पड़ी है:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के संबोधन में आगे नोटबंदी के विषय पर चर्चा की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, अभी तक तो आप लोगों ने देख ही लिया होगा कि, सरकार कालाधन रखने वालों के पीछे पड़ी है।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, नोटबंदी देश हित में लिया गया फैसला है।
- गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने बीते 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया था।
- उन्होंने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना है।
- नोटबंदी पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ईमानदार भारत पाने के लिए देश कष्ट झेल रहा है।
गरीबी और गुंडाराज हटाना होगा:
- पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे उत्तर प्रदेश के विकास की बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश का विकास तभी हो सकता है, जब गरीबी और गुंडाराज समाप्त हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#helicopter landing issue
#modi addressed bahraich rally
#pm modi addressed bahraich rally
#pm modi addressed bahraich rally over phone
#pm modi addressed bahraich rally over phone after helicopter landing issue
#कांग्रेस
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#बसपा
#बहराइच रैली फोन पर संबोधन
#सपा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार