देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर एक अधिवक्ता की शिकायत पर मेरठ के कप्तान ने सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए है.
एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने एसएसपी मेरठ से शिकायत-
- पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है.
- जिसके बाद एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने एसपी मेरठ से मामले की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें : विजयलक्ष्मी कौशिक बनी लखनऊ NER की नई DRM
- शर्मा ने शिकायत में कहा कि उनका मोबाइल नंबर एक वाट्सएप ग्रुप में जुड़ा हुआ है.
- जिसमें 26 सितंबर की रात 9:43 बजे ग्रुप पर एक मैसेज आया,
- जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व उनकी पत्नी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है.
पीएम मोदी व अमित शाह को पोस्ट में बताया गय आतंकी-
- एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने बताया कि इस मैसेज में पीएम मोदी व अमित शाह को आतंकी बताया गया है.
- साथ ही उनका चरित्र हनन करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें : वन मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिए सिग्नेचर सिटी मामले में जांच के आदेश
- उन्होंने कहा कि मैसेज के जरिये यह देश के दो वर्गो के बीच वैमनस्य बढ़ाने की साजिश है.
- इस मैसेज में बहुचर्चित इशरत जहां मुठभेड़ व अहमदाबाद ब्लास्ट का भी जिक्र है.
- जिसमें पीएम मोदी के इशारे पर फर्जी मुठभेड़ तो ब्लास्ट में अमित शाह का हाथ बताया गया है.
आइटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा-
- मामले में एसपी सिटी मेरठ मान सिंह चौहान से भी बात की गई.
- उन्होंने बताया कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया है, उसे प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आइटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
- साथ ही एलआइयू व साइबर सेल को भी जांच के आदेश दिए हैं.
- उन्होंने बताया कि उक्त नंबर पंजाब का है, जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : UP: अक्टूबर से ऑनलाइन होगा जमीनों का रजिस्ट्रेशन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....