पीएम नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के दौरे पर हैं. पीएम AKTU और CDRI में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम आवास पर रात्रिभोज में शामिल हुए. सीएम आवास पर पीएम (pm modi) के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
इस रात्रिभोज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों (former UP CMs)को भी आमंत्रित किया गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी आमंत्रण भेजा गया था. वहीं कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी निमंत्रण भेजा गया था.
डिनर के बहाने राष्ट्रपति पद को लेकर बनेगी रणनीति!
- डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार सीएम आवास पहुंचे.
- सीएम योगी की मेजबानी में इस डिनर का आयोजन किया गया.
- मुलायम सिंह यादव पहले ही सीएम आवास पहुंच चुके थे.
- एडीजी सूर्य कुमार शुक्ला पहुँचे 5 केडी.
- पीएम मोदी भी इस दौरान मौजूद रहे.
- इस डिनर के जरिये राष्ट्रपति पद को लेकर नामित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति बनाना माना जा रहा है.
- दलित कार्ड खेलकर बीजेपी ने मायावती के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.
- ऐसे में ये लड़ाई दिलचस्प होगी अगर कोई और उम्मीदवार मैदान में आया.
- लिहाजा इस डिनर का एक अपना अलग महत्त्व है.
- राष्टपति चुनाव को लेकर हर प्रकार से बीजेपी कोशिश में है कि कोविंद के नाम पर समर्थन बने.