Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी मोर्चे पर PM मोदी, मगहर के बाद आजमगढ़ में कर सकते हैं रैली

भारतीय जनता पार्टी ने 2019 चुनावों को लेकर मोर्चा संभाल लिया है. उत्तर प्रदेश के मगहर से चुनावी बिगुल फूँकने के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियां करने वाले हैं. खबरें हैं कि पीएम मोदी लगभग हर महीने यूपी के दौरे पर होंगे और रैलियां करेंगे. इसी कड़ी में मगहर के बाद अगली बारी मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की है.  

14 जुलाई को आजमगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी 2 दिन पहले ही संत कबीर की नगरी मगहर आये थे. उनकी इस रैली को आगामी 2019 लोकसभा चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्व माना गया था. जिसके बाद अब सूत्रों के मुताबिक़ खबर हैं कि पीएम मोदी यूपी में मत भेदने के लिए लगातार रैलियां और जनसभा करने वाले हैं.

पीएम मोदी मगहर के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रैली कर सकते हैं. आजमगढ़ में प्रधानमंत्री की रैली 14 जुलाई को हो सकती है। जहाँ इस दौरान पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करेंगे। यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों को सीधे यूपी की राजधानी लखनऊ से जोड़ेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे पीएम:

सूत्रों के मुताबिक़ इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात गोरखनाथ मंदिर में बैठक भी की। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में एक्सप्रेस वे के शिलान्यास और प्रधानमंत्री की रैली की तारीख 14 जुलाई तय की गई है।

इस बात की जानकारी पीएमओ को भी भेज दी गयी हैं . पीएमओ से मंजूरी मिलते ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पीएम की रैलियां:

भाजपा पूर्वी उत्तर प्रदेश को भेदने में लगी हैं. इसके लिए प्रदेश के पूर्वी जिलों में पीएम की रैलियां होनी हैं. जहाँ से पश्चमी उत्तर प्रदेश तक के जिलों में पीएम की जनसभायों की योजनायें बनाई जा रही हैं. पीएम ने इसी शुरुआत मगहर से कर दी हैं. जिसके बाद आजमगढ़ की बारी हैं.

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर फँस सकता है सपा-बसपा गठबंधन

Related posts

चुनाव में हार के बाद अखिलेश ने लिया हैरान करने वाला फैसला !

Shashank
8 years ago

शारदा देवी हत्याकांड के दो मुलजिम गिरफ्तार, 1 साल पूर्व हुई थी शारदा देवी गुप्ता की हत्या, न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई थी शारदा देवी गुप्ता की हत्या, हत्या के बाद से मुख्य आरोपी चल रहे थे फरार, 15-15 हजार के दोनों इनामी न्यू आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी गुरुदत्त और सत्यपाल गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नीतीश कुमार को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगें अखिलेश यादव

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version