उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने शनिवार को बनारस में रोड शो किया।
प्रधानमंत्री मोदी के 5 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम:
- पीएम मोदी रविवार 5 मार्च को 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 2 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से डीएवी के लिए जायेंगे।
- काफिले का रूट: पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, संस्कृत विश्वविद्यालय, रामकटोरा, डीएवी कॉलेज में जनसभा।
- शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी डीएवी से डीरेका के लिए रवाना होंगे।
- काफिले का रूट: डीएवी, लोहटिया, कबीरचौरा, लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, गिरिजाघर चौराहा, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा, महमूरगंज, डीरेका।
- शाम 8.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी डीरेका पहुंचेंगे, जहाँ पीएम मोदी प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे।
- रात्रि 10.00 बजे पीएम मोदी डीरेका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के 6 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम:
- 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.30 बजे डीरेका गेस्ट हाउस से गढ़वाघाट आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।
- काफिले का रूट: डीरेका से भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुन्दरपुर, बीएचयू ट्रामा सेंटर, सामने घाट, मलहिया, गढ़वाघाट।
- पीएम मोदी का काफिला 11.50 बजे गढ़वाघाट पहुंचेगा।
- दोपहर 12.20 बजे प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाघाट आश्रम से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- काफ़िले का रूट: गढ़वाघाट से विश्व सुंदरी पुल, टेंगरामोड़, रामनगर शास्त्री चौक, रामनगर किला लाल बहादुर शास्त्री स्मारक।
- दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
- 00 बजे प्रधानमंत्री मोदी रामनगर हेलीपैड से रोहनिया सभास्थल के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 1.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहनिया सभास्थल पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#minute to minute program
#Narendra Modi
#PM modi banaras visit day two
#PM modi banaras visit day two minute to minute program
#Prime Minister
#Prime minister narendra modi
#prime minister narendra modi is on three day visit of varanasi district.
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कबीरचौरा
#गढ़वाघाट
#गढ़वाघाट से विश्व सुंदरी पुल
#गिरिजाघर चौराहा
#गुरुबाग
#चेतगंज
#चौकाघाट
#टेंगरामोड़
#डीएवी
#डीएवी कॉलेज में जनसभा
#डीरेका
#डीरेका से भिखारीपुर तिराहा
#तेलियाबाग
#नई सड़क
#नेवादा
#पांडेयपुर चौराहा
#पीएम मोदी
#पुलिस लाइन
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#प्रधानमंत्री मोदी का बनारस दौरा
#बीएचयू ट्रामा सेंटर
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#मलहिया
#महमूरगंज
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2012
#रथयात्रा
#रामकटोरा
#रामनगर किला लाल बहादुर शास्त्री स्मारक
#रामनगर शास्त्री चौक
#लक्सा
#लहुराबीर
#लोहटिया
#संस्कृत विश्वविद्यालय
#सामने घाट
#सुन्दरपुर
#हुकुलगंज
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार