आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है. देश विदेश से उनको जन्मदिन की बधाइयाँ आ रही होंगी. वहीं खुद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. लेकिन उनके प्रशंसक और भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता भी अपने अपने स्तर पर अपने अपने जिलों में उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संग कार्यकर्ताओं ने की पूजा:
इसी कड़ी में आज अमेठी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के साथ कई कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना विकास खंड स्थित प्राचीन मंदिर हिंगलाज धाम में पूजा करते हुए माँ भवानी से पीएम मोदी के मङ्गलमय और दीर्घायु जीवन की कामना की.
इतना ही नहीं सभी ने मिल कर मंदिर परिसर की साफ सफाई भी की और बाद में मिष्ठान वितरण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्धशाली, शक्तिशाली राष्ट्र बनकर पुनः अपना देश हिंदुस्तान विश्व गुरु बने इसका वरदान भी माँगा ।
‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ अभियान के तहत की सफाई:
प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ अभियान के तहत मुसाफिरखाना के कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर जनता को जागरूक करने के लिए सफाई कार्य किया ।
पीएम मोदी के जन्मदिन और ‘स्वच्छता ही सेवा’ को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष अमेठी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ्ता अति आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि हर किसी को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान से जुड़कर अपने आसपास सफाई कार्य से लोगों को जागरुक करने के लिए श्रमदान की आवश्यकता है.
सफाई चाहे अपने घर की हो या सार्वजनिक स्थानों की सफाई के प्रति हम सभी श्रमदान करें.
साथ ही आसपास के लोगों को भी श्रम दान करने के लिए प्रेरित करें.
लोगों को किया जागरूक:
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के मौके पर घर हो या बाहर, विद्यालय हो, छात्रावास हो, कार्यालय हो, किचन, चिकित्सालय, शौचालय, सड़क या चौराहा और नाला हो हर स्थान पर साफ सफाई करने का हम सब को संकल्प लेना चाहिए ताकि स्वच्छता ही सेवा अभियान के सब साक्षी बन सके।
सफाई अभियान में जिला पंचायत सदस्य धनवंत सिंह मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय मुसाफिरखाना, चेयरमैन बृजेश अग्रहरि, काली बक्श सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी जीत बहादुर सिंह ‘जीतू’, जिला मीडिया सह प्रभारी अरुण मिश्र, अतुल सिंह, सुरेश तिवारी, अंशु तिवारी, जयविन्द सिंह, शेषराम मिश्र, राम प्रसाद अग्रहरि, कुश कुमार आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]